TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

119 टेस्ट, 8214 रन, इस दिग्गज ने टेस्ट करियर पर लगाया विराम, बोला- अब युवाओं की बारी

Angelo Mathews Retirement: श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट करियर पर विराम लगा दिया है. उन्होंने गॉल में करियर का आखिरी मैच खेला. मैथ्यूज ने अपने टेस्ट करियर के आखिरी मुकाबले की दोनों पारियों में कुल 47 रन बनाए.

Angelo Matthews
Angelo Mathews Retirement: श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज एंजेलो मैथ्यूज इस वक्त चर्चा में हैं. 21 जून 2025 को उन्होंने अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेला. अब ये दिग्गज सफेद जर्सी में कभी नजर नहीं आएगा. बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच गॉल में हुआ आखिरी टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ. ये मैथ्यूज के करियर का आखिरी मैच रहा. वो पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके थे. आखिरी मैच खेलने के बाद उन्होंने एक इमोशनल बयान दिया है. एंजेलो मैथ्यूज ने बांग्लादेश के खिलाफ ड्रॉ रहे मैच के बाद कहा 'जब से मैंने अपने संन्यास की घोषणा की है, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मुझे कितना प्यार मिल रहा है. मैं निश्चित रूप से अभिभूत हूं. मैं उन सभी का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया. क्रिकेट का सफर आसान नहीं रहा है, इसमें बहुत सारे उतार-चढ़ाव थे. इसके बाद भी मैं यह सब करने में सफल हो सका. टेस्ट क्रिकेट मुझे खेलना पसंद है और उस फॉर्मेट से संन्यास लेना भावुक कर देने वाला है.'

अब युवाओं का वक्त

मैथ्यूज ने श्रीलंका क्रिकेट को युवाओं के हवाले कर दिया है. उन्होंने कहा 'अब समय आ गया है कि युवा खिलाड़ी आगे बढ़कर श्रीलंका को जीत दिलाएं. अब हमारे ड्रेसिंग रूम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. पथुम निसांका ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. इंग्लैंड में टेस्ट मैच जीतना और ऑस्ट्रेलिया को घर पर 3-0 से हराना पूरी टीम के लिए बड़ी उपलब्धि थी. कोचों और मेरे साथ रहने वाले सभी फैंस ने जो प्यार दिया। उसके लिए शुक्रिया.

100 से ज्यादा टेस्ट खेले

एंजेलो मैथ्यूज श्रीलंका के उन दिग्गजों में शामिल हैं, जिन्होंने टेस्ट करियर में 100 से ज्यादा टेस्ट खेले. उनहोंने श्रीलंका के लिए साल 2009 में डेब्यू किया था. अब तक 119 टेस्ट मैचों में कुल 8214 रन बनाए, जिसमें 16 शतक और 45 अर्धशतक भी शामिल हैं. उनके नाम 33 विकेट भी हैं. मैथ्यूज ने 34 टेस्ट मैचों में कमान संभाली, जिसमें से टीम ने 13 में जीत हासिल की और 15 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा, वहीं 6 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे. ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टेस्ट के दूसरे दिन बारिश बिगाड़ेगी खेल? पल-पल करवट लेगा मौसम! गेंदबाजों की होगी मौज

IND vs ENG: शतक ठोका, लेकिन अपनी इस आदत से परेशान यशस्वी जायसवाल, बीच मैदान कप्तान गिल को बताई समस्या


Topics:

---विज्ञापन---