Shubman Gill: टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्हें गर्दन में चोट आई थी. इसी वजह से वो वनडे सीरीज से बाहर हो गए. अब गिल की फिटनेस पर बड़ा अपडेट आया है और वो वापसी के लिए तैयारी शुरू करने वाले हैं. साउथ अफ्रीका के भारत दौरे के बीच ही गिल की वापसी टीम इंडिया की जर्सी में हो सकती है.
शुभमन गिल की वापसी नहीं है दूर!
गर्दन में चोट आने के बाद शुभमन गिल ने मुंबई में फिजियोथेरेपी कराई और चंडीगढ़ अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए चले गए. टीओआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शुभमन गिल 1 दिसंबर यानी आज बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे. यहां से वो अपनी रिकवरी की प्रक्रिया शुरू करेंगे. ये भी साफ हो गया कि उन्हें अभी कोई दर्द महसूस नहीं हो रहा है.
---विज्ञापन---
गिल पिछले कुछ समय से नेट्स में अभ्यास नहीं कर रहे थे लेकिन अब BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में गिल आने वाले दिनों में CoE में नेट प्रैक्टिस कर सकते हैं. रिपोर्ट में ऑफिशियल ने बताया, 'अभी गिल 100% फिट हैं और अभ्यास करने के लिए तैयार हैं. वो स्क्वाड में जल्द वापस आएंगे. सभी उन्हें खेलने के लिए तैयार देखना चाहते हैं.'
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: टीम इंडिया से मिली हार, फिर भी साउथ अफ्रीका ने रच दिया इतिहास, पाकिस्तान को पछाड़ किया ये कारनामा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में होगी वापसी?
बताया जा रहा है कि शुभमन गिल आने वाले दिनों में अगर खेलने के लिए पूरी तरह फिट हो गए, तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उनका चयन हो सकता है. 9 दिसंबर से टी20 सीरीज शुरू होगी और गिल इसी मैच द्वारा अपना कमबैक कर सकते हैं. हालांकि, शुभमन की फिटनेस को देखकर ही साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच उनके कमबैक को लेकर फैसला लिया जा सकता है. वो टी20 में भारत के उपकप्तान हैं और उनकी फिटनेस भारतीय टीम के लिए बहुत जरुरी है.
ये भी पढ़ें:- रोहित-विराट पर BCCI ने मांगा गौतम-अगरकर से वर्ल्ड कप प्लान? आ गई होने वाली ‘गंभीर’ मीटिंग की तारीख!