Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Shubman Gill ने स्वीकार किया टिंडर वाली लड़की का प्रपोजल! फैंस बोले – सारा का क्या होगा ? देखें वीडियो

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल इन दिनों अपने शानदार प्रदर्शन से कई दिग्गज खिलाड़िओं के रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और टीम में अपना कद बढ़ाते जा रहे हैं। मैदान के अलावा वे अपने लुक्स और अफेयर को लेकर भी हमेशा सूर्खियों में रहते हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया […]

Shubman Gill Tinder Proposal reaction
नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल इन दिनों अपने शानदार प्रदर्शन से कई दिग्गज खिलाड़िओं के रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और टीम में अपना कद बढ़ाते जा रहे हैं। मैदान के अलावा वे अपने लुक्स और अफेयर को लेकर भी हमेशा सूर्खियों में रहते हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया तीसरा टी20 मैच उनके लिए यादगार रहा इस मैच में उन्होंने अपना पहला टी20 शतक जड़ा। वहीं इस मैच में शतकवीर शुभमन गिल की एक फैन गर्ल की एक पोस्टर के साथ तस्वीर काफी वायरल हुई थी। जिस पर लिखा था कि टिंडर शुभमन गिल से मैच करा दो'। इसके बाद फैंस के साथ-साथ कई खिलाड़ियो ने भी सोशल मीडिया पर गिल से पोस्ट को देखने के लिए कहा था, जिस पर गिल ने अब जाकर रिएक्ट किया है।

लड़की के लिए टिंडर पर आए शुभमन गिला, लिखा - अब तुम देख लो

दरअसल अहमदाबाद में खेले गए तीसरे मैच में लड़की द्वारा पकड़े गए पोस्टर के बाद शुभमन गिल की हर तरफ चर्चाएं शुरू हो गई इसका फायदा टिंडर एप ने भी उठाया और पहले नागपुर में हर तरफ पोस्टर लगा दिए। एप द्वारा पोस्टर में एक तरफ लड़की की पोस्टर वाली पिक लगी हुई है। दूसरी तरफ लिखा है, ‘शुभमन इधर तो देख लो। इस पर आखिरकार शुभमन गिल ने रिएक्ट किया है और इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर लिखा है कि मैने तो देख लिया तुम भी देख लो हालांकि ये टिंडर की पैड प्रमोशन है। और पढ़िएकंगारुओं को मात देने के लिए टीम इंडिया की धाकड़ तैयारी, Virat Kohli आगे बढ़कर जड़ रहे छक्के, देखें वीडियो

शुभमन ने पोस्ट किया वीडियो, फैंस ने किया ये सवाल

शुभमन गिल ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह इशारो-इशारो में सब समझाते नजर आ रहे हैं। कैप्शन में गिल ने लिखा है, ‘मैंने तो देख लिया, अब तुम देख लो ठीक से।’ इतना ही नहीं, टिंडर एप का इंटरफेस भी गिल के वीडियो में देखा जा सकता है। जिसमें गिल की फोटो के नीचे लिखा है ‘तेरा हीरो इधर है।’ इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और पूंछ रहे हैं कि सारा का क्या होगा ? और पढ़िएAshwin ऑस्ट्रेलिया टीम के दिमाग में घुस गए हैं…इस दिग्गज ने लिए कंगारू टीम के मजे गौरतलब है कि शुभमन गिल का नाम सारा अली खान के साथ जोड़ा जाता रहा है। दोनों के अफेयर की अफवाह पिछले साल फरवरी में ही उड़ी थी, जब वे एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे, उसके बाद से फैंस भी स्टेडियम में गिल को सारा-सारा के नाम से चिढ़ाते रहते हैं। और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---