TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

शुभमन गिल का टूटा T20 World Cup खेलने का सपना, इस वजह से नहीं मिली टीम इंडिया में जगह

Reason Shubman Gill Dropped: शुभमन गिल का T20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने का सपना टूट गया है. हाल ही में इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ. शुभमन गिल को टीम में जगह नहीं मिल पाई और ये देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है. शुभमन गिल का पिछली दो सीरीज में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और आंकड़े साबित करते हैं कि उन्हें हटाना सही फैसला था.

गिल हुए टीम इंडिया से बाहर

Reason Shubman Gill Dropped: T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. शुभमन गिल पिछले कुछ समय से टी20 स्क्वाड का अहम हिस्सा थे और वो भारतीय टीम के उपकप्तान भी रहे. हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप की 15 सदस्यी टीम में उन्हें जगह नहीं मिली. शुभमन का नाम शामिल नहीं होना सभी को पूरी तरह हैरान कर गया लेकिन इसके पिछले उनका हालिया प्रदर्शन काफी बड़ा कारण है. पिछले 8 मैचों में गिल का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और इसी कारण BCCI ने उन्हें टीम से बाहर करने का कड़ा फैसला लिया.

शुभमन गिल ने पिछली दो सीरीज में किया निराश

शुभमन गिल के लिए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज बेहद निराशाजनक रही। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों में 132 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में वो सिर्फ 32 रन बना पाए. वो टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कुछ खास नहीं कर पा रहे थे और लगातार फेल हो रहे थे. इसी वजह से टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में उन्हें सिलेक्टर्स ने नहीं चुना. लग रहा था कि गिल उपकप्तान हैं और उन्हें शायद हटाया नहीं जाएगा. हालांकि, BCCI ने कड़ा फैसला लिया है और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ हो रही है.

---विज्ञापन---

गिल के पिछले 8 टी20 मैचों के आंकड़े

मैच तारीख जगह रन
भारत vs साउथ अफ्रीका14 दिसंबर 2025धर्मशाला28
भारत vs साउथ अफ्रीका11 दिसंबर 2025न्यू चंडीगढ़0
भारत vs साउथ अफ्रीका9 दिसंबर 2025कटक4
भारत vs ऑस्ट्रेलिया8 नवंबर 2025ब्रिसबेन29*
भारत vs ऑस्ट्रेलिया6 नवंबर 2025करारा46
भारत vs ऑस्ट्रेलिया2 नवंबर 2025होबार्ट15
भारत vs ऑस्ट्रेलिया31 अक्टूबर 2025मेलबर्न5
भारत vs ऑस्ट्रेलिया29 अक्टूबर 2025कैनबेरा37*

ये भी पढ़ें:- ईशान किशन को मिला टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए मौका, बदल गया टीम इंडिया का उपकप्तान

---विज्ञापन---

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर.

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, उप कप्तान शुभमन गिल टीम से बाहर


Topics:

---विज्ञापन---