TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

शोएब मलिक ने एक ओवर में फेंकीं 3 नो बॉल, फैंस बोले ‘सना जावेद का असर शुरू’

Shoaib Malik Trolling: बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शोएब मलिक ने एक ओवर में फेंकीं 3 नो बॉल। सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल।

'शोएब मलिक पर सना जावेद का हुआ असर' Image Credit: Social Media
Shoaib Malik Trolling: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने हाल ही में अपनी तीसरी शादी पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से की। जिसके बाद सोशल मीडिया पर शोएब मलिक को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। शोएब मलिक फिलहाल बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में फॉर्च्यून बरिशल टीम के लिए खेल रहे हैं। जिसके एक मैच में शोएब मलिक ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। इस बीच शोएब मलिक को सोशल मीडिया पर सना जावेद को लेकर काफी ट्रोल किया जाने लगा। यहां तक कि शोएब मलिक पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने मैच फिक्सिंग तक के आरोप लगा दिए।

'सना जावेद का असर शुरू'

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 में फॉर्च्यून बरिशल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शोएब मलिक ने खुलना टाईगर्स के खिलाफ मैच में काफी खराब गेंदबाजी की। इस मैच के दौरान शोएब मलिक ने एक ओवर में तीन नो बॉल फेंकीं। इस एक ओवर में शोएब मलिक ने 18 रन लुटाए। इसके अलावा इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए शोएब मलिक महज 5 रन ही बना सके थे। उनके इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए सोशल मीडिया पर यूजर्स ने शोएब मलिक को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने पोस्ट शेयर करके लिखा कि शोएब पर सना जावेद का असर शुरू। इस उम्र में एक स्पिनर के रूप में 3 नो बॉल फेंकना अपराध है। वहीं दूसरे यूजर ने पोस्ट शेयर करके लिखा बीपीएल 2024 में स्पष्ट मैच फिक्सिंग के सबूत, 4 गेंदों में 3 नो बॉल वो भी एक स्पिनर शोएब मलिक द्वारा। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा एक ओवर में शोएब मलिक की 3 नो बॉल। किंग मलिक अपने सर्वश्रेष्ठ 3/3 स्तर पर हैं। ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: भारत को मिल गया विराट कोहली का रिप्लेसमेंट! नाम पर मुहर लगनी बाकी

बीते दिनों सना जावेद से की थी शादी

शोएब मलिक ने बीते कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से अपनी तीसरी शादी की थी। शादी के बाद शोएब काफी चर्चाओं में आ गए थे, क्योंकि शादी से पहले उनके तलाक की कोई खबर सामने नहीं आई थी। शोएब मलिक ने अपनी दूसरी शादी भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से की थी।


Topics:

---विज्ञापन---