OWOF Cup Live Streaming Sachin Tendulkar vs Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट के दो महान दिग्गज सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इन दोनों ने अपने करियर में जो भी किया वो शायद हर भारतीय क्रिकेट फैन को पता है। लेकिन इनके फैंस आज भी क्रिकेट फील्ड पर जरूर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को मिस करते होंगे। पर अब उनके लिए खुशखबरी सामने आ रही है। दोनों दिग्गज एक बार फिर से क्रिकेट फील्ड पर नजर आने वाले हैं। हालांकि, इस बार दोनों सेम टीम में नहीं होंगे लेकिन आमने-सामने नजर आएंगे।
कहां होगी दिग्गजों की भिड़ंत?
आपको बता दें कि One World One Family (OWOF) कप का आयोजन होने जा रहा है। इसका आयोजन 18 जनवरी को होगा। इसमें दो टीमें खेलती नजर आएंगी। जिसमें वन वर्ल्ड की कप्तानी सचिन तेंदुलकर करेंगे। जबकि वन फैमिली की कप्तानी युवराज सिंह के हाथों में होगी। इन दो दिग्गजों के अलावा कई रिटायर्ड इंटरनेशनल स्टार्स भी इसमें हिस्सा लेने वाले हैं। मोंटी पानेसर, मुथैया मुरलीधरन, चामिंदा वास आदि कई दिग्गज इस मुकाबले में दिख सकते हैं। इस मैच को एक ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन मिशन के तहत खेला जा रहा है। इसका आयोजन सद्गुरु श्री मधुसूदन साई करवा रहे हैं।
कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच?
इस मैच का आयोजन गुरुवार 18 जनवरी को होगा। इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से होगी। यह मैच कर्नाटक स्थित मुद्देनाहल्ली के सत्य साईं ग्राम स्थित साई कृष्ण क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता करीब 3000 लोगों की है। फैंस युवराज, सचिन, हरभजन, इरफान पठान जैसे अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए फिर से एक्शन में देख पाएंगे। वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी इसका प्रसारण किया जाएगा।