TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

वनडे सीरीज खत्म होने के 6 दिन बाद रोहित शर्मा फिर करेंगे चौके-छक्कों की बारिश! इस टूर्नामेंट में मचा सकते हैं तहलका

Rohit Sharma T20 Comeback: 6 दिसंबर 2025 को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी वनडे मैच देखने को मिलेगा. फैंस ये मानकर चल रहे हैं कि रोहित इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रिटर्न करेंगे. हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे खत्म होने के 6 दिन बाद ही रोहित की मैदान पर वापसी हो सकती है.

रोहित शर्मा करेंगे टी20 कमबैक?

Rohit Sharma T20 Comeback: रोहित शर्मा अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आ रहे हैं. पहले वनडे में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था और दूसरे मुकाबले में उनका बल्ला नहीं चला. अब 6 दिसंबर 2025 को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच वाइजैग में खेला जाएगा. फैंस को लग रहा है कि रोहित शर्मा को इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ही देख पाएंगे. हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के 6 दिन बाद ही रोहित शर्मा दोबारा मैदान पर वापसी करेंगे.

रोहित शर्मा 12 दिसंबर को खेलेंगे SMAT

हाल ही में टीओआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि रोहित शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट मैच खेलने की इच्छा जाहिर की है. रोहित टी20 अंतर्राष्ट्रीय को अलविदा कह चुके हैं और सिर्फ IPL खेलते हैं. हालांकि, वो मुंबई के लिए घरेलू टी20 टूर्नामेंट खेलना चाहते हैं. मुंबई क्रिकेट असोसिएशन के एक सोर्स ने इस बारे में जानकारी दी है. मुंबई जरूर चाहेगी कि रोहित उनके लिए खेलें, जिससे उनके ये ट्रॉफी जीतने के चांस बढ़ जाए. 12 दिसंबर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट मैच होने वाले हैं और बहुत ज्यादा चांस है कि मुंबई नॉकआउट्स के लिए क्वालीफाई कर लेगी. ऐसे में रोहित वनडे सीरीज के सिर्फ छह दिन बाद दोबारा चौके-छक्कों की बारिश कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- क्यों टीम इंडिया के लिए 2 अलग-अलग जर्सी नंबरों से खेले शिखर धवन? आज गब्बर मना रहे हैं अपना 40वां जन्मदिन 

---विज्ञापन---

रोहित शर्मा ने आखिरी टी20 मैच कब खेला?

रोहित शर्मा ने आखिरी टी20 मैच 1 जून को खेला था. IPL 2025 के क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मैच हुआ था. रोहित इसमें नजर आए थे और इसके बाद से वो टी20 क्रिकेट से दूर हैं. शर्मा अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं, ये देखने लायक होगा.

विजय हजारे ट्रॉफी भी खेलेंगे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा सिर्फ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट्स ही नहीं, बल्कि विजय हजारे ट्रॉफी भी खेल सकते हैं. 24 दिसंबर से ये वनडे टूर्नामेंट शुरू हो रहा है और रोहित शर्मा खुद को मैच फिट रखने के लिए इसमें हिस्सा लेंगे. मुंबई के लिए ये काफी अच्छी खबर है. दोनों प्रमुख टूर्नामेंट में उन्हें रोहित शर्मा का साथ मिलेगा.

ये भी पढ़ें:- ‘शमी कहां हैं…’ टीम इंडिया के सिलेक्शन पर हरभजन सिंह हुए आगबबूला, गंभीर-अगरकर को लगाई लताड़!


Topics:

---विज्ञापन---