TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

रोहित-विराट को टेस्ट से जबरदस्ती कराया गया रिटायर? गौतम गंभीर के पूर्व साथी का सनसनीखेज बयान

Rohit-Virat Test Retirement Questioned: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास रहा था. इसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी मैच खेला और लग रहा था कि वो आगे भी टेस्ट खेलेंगे. हालांकि, इंग्लैंड सीरीज से पहले वो रिटायर हो गए. इसी पर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने सवाल उठाए हैं.

रोहित-विराट के टेस्ट रिटायरमेंट पर उठे सवाल

Rohit-Virat Test Retirement Questioned: रोहित शर्मा और विराट कोहली का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. दोनों को इसके बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए कहा गया. लग रहा था कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दोनों जरूर खेलेंगे. हालांकि, इस सीरीज से पहले दोनों ने संन्यास का फैसला किया. उनका ये निर्णय विवादों में रहा और कई लोगों को लगा कि उन्हें जबरदस्ती रिटायर कराया गया. अब गौतम गंभीर के साथी और पूर्व KKR प्लेयर रॉबिन उथप्पा ने उनके रिटायरमेंट पर सनसनीखेज बयान दिया है.

'रोहित-विराट का रिटायरमेंट नेचुरल नहीं था'

रॉबिन उथप्पा ने अपने यूट्यूब चैनल पर रोहित शर्मा और विराट कोहली के अचानक टेस्ट को अलविदा कहने पर बात की. उन्हें नहीं लगता कि कोहली-रोहित अपनी मर्जी से रिटायर हुए हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि उन्हें जबरदस्ती हटाया गया लेकिन ये साफ तौर पर खुद से अलविदा कहने वाला फैसला नहीं लगा. सच्चाई क्या है, वो खुद ही अपने समय पर इस बारे में बताएंगे. हालांकि, मुझे नहीं लगता कि उनका रिटायरमेंट नेचुरल था.'

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- BCCI करेगा गौतम गंभीर की टीम इंडिया के हेड कोच पद से छुट्टी? राजीव शुक्ला ने सवालों के बीच तोड़ी चुप्पी

---विज्ञापन---

रोहित शर्मा की फॉर्म पर क्या कहा?

रॉबिन उथप्पा ने बताया रोहित शर्मा की उस समय फॉर्म अच्छी नहीं थी लेकिन उन्हें भरोसा था कि हिटमैन शानदार तरीके से वापसी करेंगे. उथप्पा ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में जब रोहित शर्मा रन नहीं बना रहे थे, तो मुझे ऐसा लगा कि उन्हें छह महीनों तक ब्रेक लेना चाहिए और अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए. मेरे मन में बिल्कुल शक नहीं था कि वो वापस आकर रन नहीं बनाएंगे.'

रोहित-विराट की मौजूदा फॉर्म पर खुश हैं रॉबिन

रॉबिन उथप्पा इस बात से खुश नजर आए कि क्रिकेट में इतना कुछ हासिल करने के बावजूद अभी भी रोहित-विराट में रनों की भूख नजर आ रही है. उन्होंने कहा, 'रोहित शर्मा और विराट कोहली की आंखों में आप भूख देख सकते हैं, जो काफी शानदार बात है. उन लोगों ने बहुत अच्छा किया है और उन्हें आगे भी परफॉर्म करते हुए देखना बढ़िया लगता है. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में काफी कुछ हासिल किया है.'

ये भी पढ़ें:- WPL 2026: गुजरात ने किया नए कप्तान का ऐलान, अगले सीजन में इस ‘जायंट’ पर होगी बड़ी जिम्मेदारी


Topics:

---विज्ञापन---