नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के तहत 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को घर में करारी हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 200 रन जड़े। जिसका पीछा करते हुए आरसीबी की टीम 20 ओवर में 179 रन ही बना सकी और 22 रनों से मुकाबला हार गई। आरसीबी के बल्लेबाज इस मैच में फेल रहे। सिर्फ विराट कोहली ही अर्धशतक जड़ सके। उन्होंने 37 गेंदों में 54 रन बनाए। जबकि फाफ 17, शाहबाज 2, मैक्सवेल 5, लोमरोर 34 और दिनेश कार्तिक 22 रन ही बना सके। आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज टीम को जीत के मुहाने तक नहीं ले सका। जबकि फील्डिंग में भी कई आसान कैच छोड़े। इस हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने बड़ा बयान दिया।
हम हारने के लायक थे
कोहली ने कहा- सच कहूं तो हमने उन्हें खेल सौंप दिया। हम हारने के लायक थे क्योंकि फील्ड पर प्रोफेशनलिज्म नहीं दिखाया। निश्चित रूप से हम स्टेंडर्ड के अनुसार नहीं खेल रहे थे और इसे स्वीकार करने में कोई झिझक नहीं होनी चाहिए। अगर आप खेल पर नजर डालें तो हमने अपने मौकों का फायदा नहीं उठाया। हमने कुछ मौके गंवाए जिससे हमें 25-30 रन गंवाने पड़े। फील्डिंग में भी हमने कुछ मौके गंवाए जिसका नुकसान हमें मैच हारकर उठाना पड़ा।
कोहली ने हार के कारणों पर आगे कहा- हमने ऐसी गेंदों पर विकेट गंवाए जिन पर फील्डर्स ने आसानी से आउट कर दिया। लक्ष्य का पीछा करते समय भी विकेट गंवाने के बावजूद हम खेल में बने रहने से एक साझेदारी दूर थे। कोहली ने आगे कहा कि मुझे लगता है हमें सॉफ्ट प्ले देने के बजाय स्विच ऑन करने की जरूरत है। हम एक मैच जीतते हैं तो दूसरा हार जाते हैं। इससे हमें परेशान होना चाहिए। हमें टूर्नामेंट के बाद के चरणों के लिए अच्छी स्थिति में रहने के लिए कुछ मैच जीतने की जरूरत है।
इस हार के बाद RCB आठ मैचों में से चार में जीत के बाद पांचवें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि केकेआर छह अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। RCB का अगला मुकाबला 1 मई को LSG के खिलाफ होगा।