TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

RCB और DC को लगा तगड़ा झटका, टूर्नामेंट शुरू होने से महज 10 दिन पहले स्टार प्लेयर्स बाहर

Ellyse Perry-Annabel Sutherland Ruled Out: वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत में सिर्फ 10 दिन रह गए हैं. इससे पहले RCB और DC को तगड़ा झटका लगा है. उनके स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. उनके इर्दगिर्द टीम तैयार की गई थी लेकिन अब वो WPL के लिए उपलब्ध ही नहीं रहेंगी. उनकी रिप्लेसमेंट का भी खुलासा हो चुका है.

RCB-DC को तगड़ा झटका

Ellyse Perry-Annabel Sutherland Ruled Out: WPL 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से होने वाली है. इस टूर्नामेंट के शुरू होने से महज 10 दिन पहले RCB और DC को तगड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पैरी और एनाबेल सुथरलैंड WPL से बाहर हो गई हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें भारी राशि में अपनी टीम में जगह दी थी. हालांकि, निजी कारणों से वो वुमेंस प्रीमियर लीग के मैचों से बाहर हो चुकी हैं. उनकी रिप्लेसमेंट का भी ऑफिशियल तौर पर ऐलान हो चुका है.

WPL से दो स्टार खिलाड़ी बाहर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की स्टार प्लेयर एलिस पैरी WPL का अगला सीजन नहीं खेलने वाली हैं. उन्होंने निजी कारणों के चलते अपना नाम वापस ले लिया है. उनकी जगह अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से सायली सतघारे जुड़ी हैं. वो RCB की टीम के साथ रिजर्व प्लेयर के रूप में 30 लाख रूपये में शामिल हुई हैं. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की एनाबेल सुथरलैंड ने भी WPL से निजी कारणों से नाम वापस ले लिया है. उनकी जगह अलाना किंग को टीम में शामिल कर लिया गया है. ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर पिछले सीजन यूपी वॉरियर्स के लिए खेली थीं और अब वो डीसी के कैंप में जुड़ने वाली हैं. उन्हें 60 लाख रूपये में कैपिटल्स ने अपने साथ जोड़ा है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- RCB और DC को लगा तगड़ा झटका, टूर्नामेंट शुरू होने से महज 10 दिन पहले स्टार प्लेयर्स बाहर

---विज्ञापन---

यूपी वॉरियर्स की तेज गेंदबाज भी हुईं बाहर

लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज तारा नॉरिस ने भी टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है. उन्हें यूपी वॉरियर्स ने अपने साथ जोड़ा था. दरअसल, उन्हें USA की राष्ट्रीय टीम में जगह मिल गई है, जो 2026 का ICC वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच खेलने के लिए 18 जनवरी से 1 फरवरी 2026 नेपाल जाने वाली हैं. इसी कारण वो WPL 2026 के लिए उपलब्ध नहीं हैं. उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर चार्ली नॉट को 10 लाख रूपये में टीम में शामिल किया गया है.

कब से कब तक चलेगा WPL 2026?

वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से हो रही है. 1 फरवरी तक लीग स्टेज के मैच चलेंगे. टेबल टॉपर को सीधा फाइनल में जगह मिल जाएगी, वहीं दूसरे और तीसरे पायदान पर रहने वाली टीम के बीच 3 फरवरी को एलिमिनेटर मैच होगा. 5 फरवरी को वड़ोदरा में फाइनल का आयोजन किया जाने वाला है.

ये भी पढ़ें:- हार्दिक पांड्या ने दिया नए साल का तोहफा, न्यूजीलैंड सीरीज से पहले इस टूर्नामेंट में मचाएंगे धमाल! नोट कर लीजिए तारीख


Topics:

WPL

---विज्ञापन---