Rameez Raja: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने एक युवा खिलाड़ी को मिनी रोहित शर्मा करार दिया है। जिस खिलाड़ी को उन्होंने मिनी रोहित बताया है, वो कोई और नहीं बल्कि पहले वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले शुभमन गिल हैं।
रमीज राजा ने शुभमन गिल को लेकर दिया ये बयान
रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर टीम इंडिया के सलामी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को मिनी रोहित शर्मा बताया हैं। रमीज ने कहा, "शुभमन गिल एक मिनी-रोहित शर्मा की तरह दिखते हैं। उसके पास अतिरिक्त समय है और वह अच्छे दिखते हैं। उसके पास पर्याप्त क्षमता है। समय के साथ वे आक्रामक भी होते जाएंगे। उन्हें कुछ बदलने की जरूरत नहीं है। उन्होंने हाल ही में दोहरा शतक बनाया है।"
औरपढ़िए -IND vs NZ: पहला मैच जीतने के बावजूद टीम इंडिया को हुआ भारी नुकसान, ICC ने कर दी बड़ी कार्रवाई
आग उगल रहा शुभमन गिल का बल्ला
आपको बता दें कि टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल इस समय टीम शानदार फॉर्म में हैं और बल्ले से लगातार रन बना रहे हैं। 23 वर्षीय शुभमन वनडे दोहरा शतक बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने, और यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर भी बने। उन्होंने पहले वनडे में 208 जबकि दूसरे मैच में 40 रन बनाए थे।