TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

हारिस रऊफ के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाया PAK फैन, Final में टीम इंडिया को हराने के लिए करता रहा मिन्नतें, देखें VIDEO

PAK Fan Pleaded Haris Rauf: एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को दो बार करारी हार थमाई है. दोनों देशों के बीच अब फाइनल में भिड़ंत होने वाली है. 28 सितंबर 2025 को ये मैच होगा और इससे पहले एक पाकिस्तानी फैन हारिस रऊफ के सामने गिड़गिड़ाता हुआ नजर आया. उन्होंने टीम इंडिया से पिछली दो हार का बदला लेने की मांग कर दी.

रऊफ के सामने गिड़गिड़ाया PAK फैन

PAK Fan Requested Haris Rauf: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल होने वाला है. 28 सितंबर को इस मैच का आयोजन किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में अब तक दो बार भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत हो चुकी है और दोनों मौकों पर सूर्या ब्रिगेड ने जीत दर्ज की है. पाक ने दोनों ही मौकों पर अपनी नाक कटाई है. पाकिस्तान ने 25 सितंबर को बांग्लादेश को हराकर फाइनल का टिकट कटाया. मैच के बाद की एक क्लिप सामने आ रही है, जहां हारिस रऊफ फैंस से मिल रहे हैं. इसी बीच एक फैन ने उनका हाथ पकड़ लिया और भारतीय टीम से बदला लेकर एशिया कप जीतने की मांग कर दी.

फैन ने हारिस रऊफ से की डिमांड

बांग्लादेश पर जीत के बाद हारिस रऊफ बाउंड्री के करीब मौजूद फैंस से मिलने गए. इसी बीच उन्होंने प्रशंसकों से हाथ मिलाया. एक फैन ने हारिस रऊफ का हाथ पकड़ लिया और गिड़गिड़ाने लगे. उन्होंने फाइनल में टीम इंडिया को हराने के लिए मिन्नतें की और उनकी आवाज में दर्द छलक रहा था. हारिस रऊफ ने इसी बीच कोई क्लियर जवाब नहीं दिया लेकिन सिर हिलाते हुए नजर आए. उन्हें भी पता है कि भारतीय टीम को हराना आसा नहीं होगा.

---विज्ञापन---

आप नीचे ये वायरल वीडियो देख सकते हैं:

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Asia Cup के 3 ऐतिहासिक फाइनल, जिन्हें देखने गए फैंस ने दांतों तले दबा ली उंगलियां, भारत को श्रीलंका ने दिया था बड़ा ‘जख्म’

पाकिस्तान को मिल चुकी है दो बड़ी हार

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक दो मैच हो चुके हैं. 14 सितंबर 2025 को भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था. इस मुकाबले में आसानी से सूर्या ब्रिगेड ने जीत हासिल कर ली. 21 सितंबर 2025 को सुपर 4 के मैच में पाकिस्तान और भारत की फिर से भिड़ंत हुई.

पाकिस्तान ने 172 रनों का लक्ष्य दिया. भारत ने 18.5 ओवरों में लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया. दो जीत के बाद अब 28 सितंबर 2025 को भी भारतीय टीम जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेगी. हर मामले में टीम इंडिया बेहतर है और ऐसे में उन्हें हराना पाकिस्तान के लिए बिल्कुल आसान नहीं होगा. लग रहा है कि पाक फैन का सपना शायद पूरा नहीं हो पाएगा.

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: टीम इंडिया के खिलाफ मैच को लेकर बोले पाकिस्तानी टीम के हेड कोच, टीम के प्लान का किया खुलासा 


Topics:

---विज्ञापन---