PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर ने एक खतरनाक इनस्विंगर फेंकी, जिस पर कीवी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज Tom Blundell चारों खाने चित हो गए। गेंद हवा में स्विंग हुई और सीधा पैर पर जा लगी। गेंदबाजी की अपील पर अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी और बल्लेबाज को वापस लौटना पड़ा। आउट होने के बाद विलियमसन के साथ खिलाड़ी Tom Blundell बेहद निराश दिखे।
मोहम्मद वसीम जूनियर ने तीसरे दिन के खेल के तीसरे सेशन में ही Tom Blundell को चलता किया। इस बल्लेबाज ने 116 गेंद में 47 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 1 छक्का भी निकला।
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड पहला टेस्ट
अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 438 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 440 रन बना लिए हैं। 3 दिन का खेल पूरा हो गया है। न्यूजीलैंड के लिए क्रीज पर केन विलियमसन 105 और ईश सोढ़ी 1 रन बनाकर नाबाद हैं।
औरपढ़िए - PAK vs NZ: मोहम्मद वसीम ने तोड़ डाली टॉम बंडल-केन विलियमसन की जोड़ी, घातक गेंदबाजी से उड़ाए होशपाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (c), सऊद शकील, सरफराज अहमद (wk), आगा सलमान, नौमान अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद, मीर हमजा
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, टिम साउथी (c), ईश सोढ़ी, नील वैगनर, एजाज पटेल।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें