PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू हो गया है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अर्धशतक लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
बाबर आजम एक कैलेंडर वर्ष में कप्तान के रूप में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया है। बाबर आजम ने बतौर कप्तान इस साल 25 बार 50 प्लस स्कोर बनाया है, जबकि रिकी पोंटिंग ने साल 2005 में बतौर कप्तान 24 बार 50 प्लस स्कोर बनाने का कारनाम किया था।
औरपढ़िए - आपको मिस्टर 360 डिग्री किसने बनाया है? Suryakumar Yadav ने आखिरकार खोल ही दिया ये बड़ा राज
लिस्ट में विराट कोहली भी शामिल
एक कैलेंडर ईयर में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक तीसरे नंबर पर हैं, वहीं चौथे नंबर पर विराट कोहली है, जिन्होंने बतौर कप्तान साल 2017 में 21 बार 50 प्लस स्कोर बनाया था।
एक कैलेंडर वर्ष में कप्तान के रूप में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी