TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

PAK vs ENG: क्या T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेलेंगे स्टार खिलाड़ी मार्क वुड और डेविड मलान? जानिए लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्ली: इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टी 20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस महामुकाबले से पहले इंग्लैंड की कश्मकश शुरू हो गई है। दरअसल, उसके दो बड़े खिलाड़ी चोट की वजह से भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में नहीं खेल सके। स्टार बल्लेबाज डेविड मलान और तूफानी गेंदबाज […]

T20 World Cup 2022 final Pak vs Eng mark wood dawid malan
नई दिल्ली: इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टी 20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस महामुकाबले से पहले इंग्लैंड की कश्मकश शुरू हो गई है। दरअसल, उसके दो बड़े खिलाड़ी चोट की वजह से भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में नहीं खेल सके। स्टार बल्लेबाज डेविड मलान और तूफानी गेंदबाज मार्क वुड पर फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अब इंग्लैंड के कोच ने इस पर बयान दिया है। कोच मैथ्यू मॉट के अनुसार, रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल के लिए इंग्लैंड मार्क वुड और डेविड मलान की उपलब्धता पर 'ओपन माइंड' रखेगा। अभी पढ़ें लवलीना बोरगोहेन का गोल्डन पंच, एशियन चैंपियनशिप में देश को दिलाया स्वर्ण पदक

कोच ने जताई उम्मीद

इंग्लैंड ने शुक्रवार सुबह मेलबर्न की यात्रा की। इंग्लिश टीम रविवार के फाइनल से पहले केवल एक बार प्रशिक्षण लेगी। मॉट ने कहा- उनके पास बहुत समय नहीं है। मैं मलान और वुड के लिए थोड़ी सी उम्मीद बनाए रखना चाहता हूं लेकिन यह निराशाजनक है। वे हमारे लिए दो महान खिलाड़ी रहे हैं। वुड को इंग्लैंड के शिविर में मांसपेशियों की जकड़न महसूस हुई थी।

कप्तान को मेरी सख्त जरूरत है तो खेल सकता हूं

वहीं वुड ने अपनी चोट पर कहा- मेरे दाहिने कूल्हे की समस्या थी। मैं इंग्लैंड के लिए खेलने के लिए आवश्यक गति या तीव्रता से गेंदबाजी नहीं कर सका। उम्मीद है यदि आवश्यक हो, तो मैं फाइनल के लिए फिट होने की कोशिश कर सकता हूं। मुझे नहीं पता कि मैं सक्षम होने जा रहा हूं। वुड ने आगे कहा- टीम ने पिछले गेम में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन अगर कप्तान को मेरी सख्त जरूरत है और मैं फिट हूं तो हर किसी की तरह टीम में अपना नाम रखूंगा। इंग्लैंड का प्रबंधन भले ही अगले महीने पाकिस्तान में होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले वुड की चोट को लेकर चिंतित हो, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका एकमात्र ध्यान रविवार के फाइनल पर है। अभी पढ़ें IND vs ENG: करारी हार से ठनका Kapil Dev का माथा..टीम इंडिया को बताया “चोकर्स”…जानें और क्या कहा? इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल के बाद कहा कि मलान और वुड फिटनेस के उस स्तर पर नहीं थे, जैसा वे खेल में प्रदर्शन करना चाहते थे। फाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें कुछ और दिन मिलते हैं और हम देख सकते हैं कि वे कैसे आगे बढ़ते हैं और उम्मीद है कि वह चयन के लिए उपलब्ध होने के लिए प्रगति करेंगे। अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics: