TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

World Cup 2023: गौतम गंभीर ने की बड़ी भविष्यवाणी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी में छिड़ी जंग

ODI World Cup 2023: गौतम गंभीर ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया है कि शमी और बुमराह में से कौन सबसे ज्यादा विकेट लेगा।

ODI World Cup 2023
ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। जहां बुमराह ने पांच मैचों में 15 विकेट लिए हैं, वहीं शमी ने केवल चार मैचों में 16 विकेट लेकर भारतीय गेंदबाजों में सबसे टॉप पर हैं। अब, इन्हीं दोनों गेंदबाजों को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया है कि वर्ल्ड कप 2023 में बुमराह और शमी में से कौन सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम करेंगे। गंभीर ने अपनी जवाबों के साथ तर्क भी दिया है।

किसकी झोली में होगी सबसे ज्यादा विकेट?

स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत के दौरान जब गौतम गंभीर से यह सवाल पूछा गया कि इस बार के वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी में से कौन गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेगा। इसके जवाब में पूर्व भारतीय बल्लेबाज कहते हैं, "मुझे लगता है कि शमी इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज होंगे।''

शमी को मिलता है बुमराह के दबाव का फायदा 

गंभीर अपने जवाब पर तर्क देते हुए कहा कि बुमराह एक बेहतर गेंदबाज हैं। उनके खिलाफ विपक्षी बल्लेबाज रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और बड़े शॉट लगाने से डरते हैं। उन्होंने कहा कि बल्लेबाज बुमराह छोड़कर शमी को टारगेट करना पसंद करते हैं, जिससे उन्हें विकेट मिलते हैं। गौतम ने कहा, ''मुझे अभी भी लगता है कि जसप्रीत बुमराह टीम में एक्स फैक्टर हैं। बुमराह की वजह से भारतीय टीम मजबूत है। लेकिन शमी के पास ज्यादा विकेट होंगे।" ये भी पढ़ेंः World Cup 2023: रोहित शर्मा के कोच ने बताई अपने दिल की इच्छा, अब कप्तान करेंगे पूरा!

रविवार को नीदरलैंस से भिड़ेगी टीम इंडिया

उन्होंने आगे ये भी कहा कि कई बार, सबसे अच्छे गेंदबाज के पास सबसे ज्यादा विकेट नहीं होते। शमी को जसप्रीत बुमराह के दबाव का फायदा मिलता है। भारत अपने आखिरी लीग मैच में रविवार (12 नवंबर) को बेंगलुरु में नीदरलैंड से भिड़ेगा।


Topics:

---विज्ञापन---