NZ vs PAK 1st ODI: न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम के साथ कुछ भी ठीक नहीं हो रहा. पहले उसे टी20 सीरीज में 4-1 से हार मिली. अब वनडे सीरीज के पहले ही मैच में पाकिस्तान को 73 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी है. इस मुकाबले में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह जैसे स्टार खिलाड़ी थे. इसके बाद भी टीम को करारी शिकस्त मिली. हार के बाद कप्तान रिजवान ने बताया कि आखिर कहां टीम से चूक हो गई.
पहले वनडे में मिली हार पर पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा 'हम बहुत अच्छा खेल रहे थे, मामला ठीक चल रहा था, लेकिन हमने विकेट खो दिए और हम दबाव में आ गए. हमें सीखने और सुधार करने की ज़रूरत है.'
रिजवान ने इस कीवी प्लेयर की तारीफ की
मोहम्मद रिजवान ने कहा 'हमने बल्लेबाजी में अच्छे इरादे से शुरुआत की, लेकिन अंत में दबाव बन गया. जब आप लक्ष्य के करीब होते हैं, तो दबाव अधिक होता है. 3-4 ओवरों ने गति बदल दी. सुबह पहले पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था. चैपमैन ने वास्तव में अच्छा खेला. हमें और सुधार करने की जरूरत है. टॉस का फायदा उठाना होगा. हमारे पास मध्य क्रम में कुछ नए खिलाड़ी हैं, इन परिस्थितियों में खेलना एक अच्छी चुनौती है.
मैच का लेखा-जोखा
अगर मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 9 विकेट खोकर 344 रन बनाए थे. मार्क चैपमेन ने 111 गेंदों पर 132 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 6 छक्के शामिल थे. उनके अलावा डेरिल मिचेल ने 76 और मोहम्मद अब्बाज ने 26 गेंदों पर 52 रन ठोके. इसके बाद कीवी टीम के गेंदबाजों ने कमाल की बॉलिंग की. नाथन स्मिथ ने कीवी टीम के लिए 8.1 ओवर में सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. 2 विकेट जैकब डफी को मिले.
पाकिस्तान के लिए बाबर ने बनाए सबसे ज्यादा रन
पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने 83 गेंदों पर 78 रन बनाए. उनके अलावा दोनों ओपनर अब्दुल्ला शफीक (36) और उस्मान खान ने (39) रनों के साथ बढ़िया शुरुआत दिलाई थी. लेकिन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज फ्लॉप रहे, सलमान अली आगा ने जरूरी 58 रन बनाए, लेकिन उन्हें किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. लिहाजा पूरी टीम 271 रनों पर सिमट गई.
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन)- निक केली, विल यंग, हेनरी निकोल्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), मुहम्मद अब्बास, मिशेल हे (विकेटकीपर), नाथन स्मिथ, जैकब डफी, विलियम ओरोर्के
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन)- अब्दुल्ला शफीक, उस्मान खान, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), सलमान आगा, तैयब ताहिर, इरफान खान, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद अली, आकिफ जावेद
ये भी पढ़ें: CSK vs RCB: रजत की कप्तानी पारी, हेजलवुड-यश ने गेंद से किया कमाल, 17 साल बाद आरसीबी ने भेदा चेपॉक का किला
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: वो ‘दर्दनाक’ हार, जिसके बाद Team India बन गई और खतरनाक, 3 ICC इवेंट में गाड़े झंडे