Nandre Burger IND vs SA 1st Test: सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय टीम के लिए जहां प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू का मौका मिला। वहीं साउथ अफ्रीका के लिए भी एक तेज गेंदबाज ने अपना डेब्यू किया। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी इन श्रंखलाओं की कड़ी में पहले उन्होंने टी20 डेब्यू किया, उसके बाद उन्हें वनडे सीरीज में भी डेब्यू का मौका मिला। फिर टेस्ट सीरीज में भी अब उन्हें डेब्यू का मौका मिल गया। ये बात तो इंटरनेशनल डेब्यू की हुई। इसके अलावा हाल ही में हुए आईपीएल ऑक्शन में भी उनको राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा और पहली बार में ही लीग के इतिहास में वह किसी टीम के साथ जुड़ गए।
बर्गर के लिए December To Remember
नांद्रे बर्गर के लिए निश्चित ही दिसंबर 2023 का महीना काफी यादगार रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू के साथ आईपीएल ऑक्शन में भी राजस्थान रॉयल्स ने उन पर दांव लगाया। राजस्थान ने बर्गर को आईपीएल 2024 के लिए 50 लाख के बेस प्राइज पर अपने साथ जोड़ लिया। यानी कुछ ही महीनों के अंदर नांद्रे बर्गर अपना आईपीएल डेब्यू करते हुए भी नजर आ सकते हैं। बर्गर बाएं हाथ के गेंदबाज हैं और अक्सर टीम इंडिया के बल्लेबाज बाएं हाथ के बॉलर्स के आगे जूझते नजर आते हैं।
भारतीय बल्लेबाजों को किया खूब परेशान
नांद्रे बर्गर ने इस दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों को परेशान भी किया है। टी20 सीरीज के तीसरे मैच में उन्हें मौका मिला और वहां डेब्यू करते हुए एक विकेट उन्होंने लिया। उसके बाद वनडे सीरीज के पहले मैच में डेब्यू करते हुए वह विकेट नहीं ले पाए, लेकिन बाद के दो मैचों में पांच विकेट उन्होंने झटके। सीरीज के दूसरे वनडे में 3 और तीसरे वनडे में 2 विकेट बर्गर को मिले।
अब टेस्ट डेब्यू में भी बर्गर का जलवा दिखा और उन्होंने सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया। उन्होंने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का विकेट भी अपने नाम कर लिया। आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने उनके लिए सोशल मीडिया पर खास पोस्ट किया और दिखाया कि किस तरह दिसंबर का महीना उनके नाम रहा।
यह भी पढ़ें- IND vs SA: रोहित शर्मा सेंचुरियन टेस्ट में फ्लॉप, फैंस ने बार-बार एक ही गलती दोहराने पर घेरायह भी पढ़ें- IND vs SA: विराट कोहली बने WTC इतिहास में नंबर 1 भारतीय बल्लेबाज, रोहित शर्मा को छोड़ दिया पीछे