Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

MLC 2023: अब इस टीम के लिए छक्कों की बारिश करेगा RCB का ये स्टार ओपनर, फिंच की कप्तानी में दिखाएगा दम

MLC 2023: रॉयल चैलेंजर बैंगलोर टीम के स्टार ओपनर फिन एलेन अब मेजर लीग क्रिकेट में धमाल मचाने को तैयार हैं। साल 2023 में आरसीबी का हिस्सा रहा ये तूफानी बल्लेबाज अब सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स टीम में शामिल हो गया है। इस टीम के कप्तान एरोन फिंच हैं, जिनके अंडर में न्यूजीलैंड से आने वाले […]

Finn Allen
MLC 2023: रॉयल चैलेंजर बैंगलोर टीम के स्टार ओपनर फिन एलेन अब मेजर लीग क्रिकेट में धमाल मचाने को तैयार हैं। साल 2023 में आरसीबी का हिस्सा रहा ये तूफानी बल्लेबाज अब सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स टीम में शामिल हो गया है। इस टीम के कप्तान एरोन फिंच हैं, जिनके अंडर में न्यूजीलैंड से आने वाले ये युवा खिलाड़ी छक्कों की बारिश करते नजर आएगा। और पढ़िए – बेयरस्टो के विकेट के बाद पैट कमिंस से क्या चर्चा कर रहे थे स्टूअर्ट ब्रॉड? खुद किया खुलासा फिन एलेन एक तेज तर्रार बल्लेबाज हैं। जो पहली गेंद से ही अटैक करने के लिए जाने जाते हैं। मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में में उन्होंने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के साथ अपना करार किया है। फिन एलेन इससे पहले आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम (RCB) का भी हिस्सा रह चुके हैं।

14 जुलाई को टीम का पहला मैच

सैन फ्रांसिस्को की टीम लीग में अपना पहला मैच 14 जुलाई को एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ खेलेगी। फिन एलेन से पहले इस फ्रेंचाइजी ने हाल ही में पाकिस्तान के दो दिग्गज गेंदबाजी शादाब खान और हारिस रऊफ को भी साइन किया था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच टीम की अगुवाई करेंगे।

फिन एलेन ने सैन फ्रांसिस्को टीम से जुड़ने पर जताई खुशी

सैन फ्रांसिस्को टीम को ज्वॉइन करने को लेकर फिन एलेन ने खुशी जाहिर की है। फ्रेंचाइजी ने फिन एलेन के वीडियो को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि 'हैलो, मैं फिन एलेन मेजर लीग क्रिकेट लीग के पहले सीजन में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न का हिस्सा बनकर काफी एक्साइटेड हूं। अमेरिका में क्रिकेट खेलना काफी शानदार रहेगा। जल्दी ही आप सबसे टेक्सास में मिलने की उम्मीद है।' और पढ़िए – कभी MP के लिए खेला क्रिकेट, अब दूसरे देश के लिए शतक ठोक मचाई तबाही, जानिए कौन है ये ‘भोपाली’

13 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा टूर्नामेंट

मेजर लीग क्रिकेट 13 जुलाई से 30 जुलाई तक खेली जाएगी। इस टी20 लीग में कुल 19 मैच होंगे। कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें से 4 आईपीएल के मालिकाना हक वाली टीमें होंगी।

मेजर क्रिकेट लीग की सभी टीमें

चेन्नई सुपर किंग्स- टेक्सास सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस (MI न्यूयॉर्क) कोलकाता नाइट राइडर्स (लॉस एंजेलेस नाइट राइडर्स) दिल्ली कैपिटल्स (सियटल ओरकास) वाशिंगटन फ्रीडम सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स का स्क्वाड

एरोन फिंच (कप्तान) मार्कस स्टोइनिस, लुंगी एनडिगी, मैथ्यू वेड, कैस अहमद, मैकेंजी हार्वे, फिन एलन, हारिस रऊफ, शादाब खान, कोरी एंडरसन, लियाम प्लंकेट, तजिंदर सिंह, चैतन्य बिश्नोई, कारमी ले रॉक्स, ब्रॉडी काउच, डेविड व्हाइट, स्मिट पटेल, संजय कृष्णमूर्ति और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---