Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तान को नुकसान, विराट कोहली को फायदा, भारत की बल्ले-बल्ले

वर्ल्ड कप के बीच विराट कोहली ने तगड़ी उछाल लगाई है, जबकि पाकिस्तान के अहम खिलाड़ी को नुकसान हुआ है।

Virat Kohli
ODI World Cup 2023: भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने वर्ल्ड कप 2023 का आगाज शानदार तरीके से किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उम्दा अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। कोहली को इस उम्दा पारी का इनाम भी मिला है। वह आईसीसी द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट वनडे रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। एक अंक की बढ़त के साथ कोहली के नाम अब 715 रेटिंग अंक हैं। टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली के अलावा भारत की तरफ से शुभमन गिल भी शामिल हैं। गिल 830 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं। पहले स्थान पर अब भी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का कब्जा है। बाबर आजम के नाम 835 रेटिंग अंक हैं। इसके अलावा पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को क्रमशः दो एवं एक रेटिंग अंक का खामियाजा भुगतना पड़ा है. लेटेस्ट रैंकिंग में इमाम नौवें एवं क्लासेन 10वें स्थान पर स्थित हैं। यह भी पढ़ें- बाबर आजम ने दी जादू की झप्पी, भारतीय हुए खुश, VIDEO मचा रहा है तहलका गेंदबाजी रैंकिंग में कुलदीप का जलवा: गेंदबाजी रैंकिंग में कुलदीप यादव को भी एक अंक का फायदा हुआ है। वह 622 रेटिंग अंक के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं अफगान ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को भी एक अंक का फायदा हुआ है। वह 621 अंक के साथ 10वें स्थान पर स्थित हैं। पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का नाम आता है। उनके 682 अंक हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में बदलाव नहीं हुआ है। बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 343 रेटिंग अंक के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। टेस्ट रैंकिंग: टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में जो रूट (859), उस्मान ख्वाजा (796) और हैरी ब्रुक (773) को क्रमशः एक-एक पायदान का फायदा हुआ है, जबकि स्टीव स्मिथ (842) एवं बाबर आजम (829) दो-दो अंक जुटाने में कामयाब हुए हैं। पहले स्थान पर केन विलियमसन 883 अंक के साथ काबिज हैं। गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी को तीन और रवींद्र जडेजा एवं स्टुअर्ट ब्रॉड को दो-दो अंक का फायदा हुआ है। पहले स्थान पर रविचंद्रन अश्विन 843 अंक के साथ काबिज हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में रूट को एक अंक का फायदा हुआ है।


Topics:

---विज्ञापन---