Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

धोनी की तरह लंबे छक्के लगाने को तैयार कार्तिक शर्मा, 19 साल के विकेटकीपर ने सुनाई चौंकाने वाली कहानी

Kartik Sharma Excited Play CSK: इंडियन प्रीमयर लीग 2026 ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने युवाओं पर दांव खेला. उन्होंने 19 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा पर बड़ी बोली लगाई और उन्हें 14.20 करोड़ की भारी रकम के साथ टीम में जगह दी. अब CSK में चुने जाने के बाद कार्तिक शर्मा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.

धोनी की टीम में खेलेंगे कार्तिक शर्मा

Kartik Sharma Excited Play CSK: IPL 2026 ऑक्शन में CSK ने अपने फैसलों से काफी ज्यादा हैरान किया. उन्होंने 19 साल के युवा विकेटकीपर कार्तिक शर्मा पर बड़ी बोली लगाई. चेन्नई सुपर किंग्स ने शुरुआत से ही कार्तिक को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई और उनपर 14.20 करोड़ की बिड लगा दी. कार्तिक ने घरेलू क्रिकेट में अपने ताबड़तोड़ अंदाज से टीमों को अपनी ओर आकर्षित किया. इसी कारण उनपर बड़ी बोली लगी और CSK ने उन्हें अपने साथ जोड़ा. अब कार्तिक ने ऑक्शन से जुड़ी चौंकाने वाली कहानी सुनाई.

कार्तिक ने CSK में चुने जाने पर क्या कहा?

कार्तिक शर्मा ने IPL ऑक्शन में CSK द्वारा 14.20 करोड़ रूपये में खरीदे जाने के बाद चुप्पी तोड़ी. आपको जानकर हैरानी होगी कि वो इतनी बड़ी बोली लगने के बावजूद शांत थे. उन्होंने कहा, 'मैं शांत था और घर पर सभी खुशी से कूद पड़े. मैं तुरंत पास की मिठाई की दुकान पर गया और मैंने वहां से उन सभी लोगों के लिए मिठाई खरीदी, जिन्होंने इस सफर में हर पल मेरा साथ दिया. उम्मीद है कि एमएस धोनी से काफी कुछ सीखने को मिलेगा.'

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- कौन हैं मंगेश यादव? IPL 2026 ऑक्शन में विराट कोहली की RCB ने बनाया करोड़पति

---विज्ञापन---

बचपन से आक्रमक खिलाड़ी बनने की इच्छा रखते थे कार्तिक

कार्तिक शर्मा को सफल बनाने में उनके पिता मनोज कुमार का बहुत बड़ा किरदार है. मनोज खुद क्रिकेट खिलाड़ी नहीं बन पाए और इसी वजह से उन्होंने अपने बेटे के टैलेंट को सपोर्ट किया. मात्र 5 साल की उम्र में उन्होंने प्लास्टिक के बल्ले से खेलना शुरू कर दिया था और कोच लोकेन्द्र सिंह से कहा था, 'मुझे छक्के मारने वाला प्लेयर बनना है सर.' शुरुआत से ही उन्हें धोनी की तरह बड़े शॉट्स लगाने वाला खिलाड़ी बनना था और वो अब उसी रोल में परफॉर्म कर रहे हैं.

क्यों लगी कार्तिक शर्मा पर बड़ी बोली?

कार्तिक शर्मा घरेलू क्रिकेट में लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर हैं. उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रभावित किया. उन्होंने राजस्थान के लिए अब तक 12 टी20 मैचों में हिस्सा लिया है और 334 रन बनाए हैं. उनका औसत 30.36 का रहा और उन्होंने 162.92 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. बता दें कि स्टेट लेवल क्रिकेट पर वो दो अर्धशतक लगा चुके हैं. देखना होगा कि कार्तिक CSK में एमएस धोनी की तरह लंबे छक्के लगा पाते हैं, या नहीं.

ये भी पढ़ें:- IPL Auction के दिन रिकॉर्ड दोहरा शतक जड़ने वाले अभिज्ञान कुंडू पर क्यों नहीं लगी बोली? कारण जान होगी हैरानी!


Topics:

---विज्ञापन---