Jonny Bairstow Smashed 34 Runs: IPL 2026 ऑक्शन में जॉनी बेयरस्टो को कोई खरीदार नहीं मिला. पिछले सीजन के बाद लग रहा था कि जॉनी पर टीमें भारी रकम बरसाते हुए नजर आएंगी लेकिन जब ऑक्शन रूम में किसी ने उनपर बोली नहीं लगाई, तो फैंस एकदम हैरान रह गए. नीलामी में सिक्का नहीं चलने के बाद अब वो SA20 टूर्नामेंट में धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने भारतीय मूल के केशव महाराज को एक ओवर में 5 छक्के जड़ दिए. उनकी पारी के दम पर सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने आसानी से जीत दर्ज कर ली.
जॉनी बेयरस्टो ने मचाई तबाही
प्रिटोरिया कैपिटल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच सेंचूरियन में मैच हुआ. प्रिटोरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 176 रन की बेहतरीन पारी खेली. SEC के लिए क्विंटन डी कॉक और जॉनी बेयरस्टो सलामी बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने आते ही बड़े शॉट लगाना शुरू कर दिया और उन्हें रोकना मुश्किल हो गया. पारी के 12वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो का तूफान आया. उन्होंने प्रिटोरिया कैपिटल्स के कप्तान और लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज को 5 छक्के और 1 चौका जड़ दिया. इस ओवर में उन्होंने 34 रन बना डाले और भारतीय मूल के इस अफ्रीकी गेंदबाज की जमकर धुनाई की.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- VIDEO: वैभव सूर्यवंशी के ‘गगनचुंबी’ छक्के ने उड़ाए हर किसी के होश, कमेंटेटर का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल
---विज्ञापन---
10 विकेट से जीती सनराइजर्स की टीम
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने भले ही 177 रन का बेहतरीन लक्ष्य दिया लेकिन सनराइजर्स ईस्टर्न केप के सलामी बल्लेबाजों ने चीजें आसान बना दी. क्विंटन डी कॉक ने 41 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के जड़े. जॉनी बेयरस्टो ने 45 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के के साथ नाबाद 85 रन बनाए. दोनों ने मिलकर 14.2 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर लिया और 10 विकेट से अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई.
क्या IPL 2026 में हो सकती है एंट्री?
IPL ऑक्शन में भले ही किसी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा लेकिन अभी वो बेहतरीन फॉर्म में हैं. अमूमन सीजन से पहले खिलाड़ी चोटिल होते हैं या निजी कारणों से नाम वापस लेते हैं, तो टीमें रिप्लेसमेंट प्लेयर की तलाश में होती हैं. अगर कोई बल्लेबाज चोटिल हो जाता है और टूर्नामेंट से नाम वापस लेता है, तो फिर जॉनी को रिप्लेसमेंट के रूप में लाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:- मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से किसने निकाला? BCCI के फैसले पर चौंकाने वाला खुलासा