TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

IND vs SA: जसप्रीत बुमराह का कोहराम, अपने खूंखार ‘पंजे’ से प्रोटियाज का किया शिकार

Jasprit Bumrah took 5 Wickets in Cape Town Test: केपटाउन टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की उम्दा गेंदबाजी देखने को मिली है। उन्होंने उम्दा स्पेस डालते हुए अपने टेस्ट करियर का नौवां 5 विकेट हॉल प्राप्त कर लिया है।

जसप्रीत बुमराह। (Social Media)
Jasprit Bumrah 5 Wickets Cape Town Test, IND vs SA: केपटाउन टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला है। पहली पारी में जहां मोहम्मद सिराज छह विकेट चटकाने में कामयाब रहे। वहीं दूसरी पारी में अब जसप्रीत बुमराह की धमक देखने को मिली है। 30 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट अपने नाम कर लिए हैं। इस दौरान उनके शिकार ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, मार्को जानसेन और केशव महाराज बने। जसप्रीत बुमराह ने नौवीं बार टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट हॉल प्राप्त किया है। यहां उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 27 रन खर्च कर छह विकेट है। दूसरी पारी से पहले पहली पारी में भी उनका जलवा देखने को मिला था। बुमराह ने पहली पारी में टीम के लिए कुल आठ ओवरों की गेंदबाजी की थी। इस बीच एक मेडन ओवर डालते हुए 25 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए थे। उनके शिकार ट्रिस्टन स्टब्स और नंद्रे बर्गर बने। दूसरी पारी में बुमराह ने 61 रन देकर छह विकेट लिए। यह भी पढ़ें- VIDEO: जमाल ने दिन की दुपहरी में ली लाबुशेन की फिरकी, खुली की खुली रह गई सबकी आंखें

केपटाउन में भारत की स्थिति मजबूत:

केपटाउन टेस्ट में भारतीय टीम की स्थिति बेहद मजबूत नजर आ रही है। साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 176 रनों पर ढेर हो गई। एडेन मारक्रम ने 106 रनों की पारी खेली और इसकी बदौलत अफ्रीका ने 78 रन की लीड ली। भारत को अब जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य मिला है।

जसप्रीत बुमराह का टेस्ट करियर:

खबर लिखे जानें तक जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम के लिए 32 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनको 61 पारियों में 21.29 की औसत से 139 विकेट प्राप्त हुए हैं। टेस्ट क्रिकेट के अलावा बुमराह के नाम वनडे की 88 पारियों में 23.55 की औसत से 149 और टी20 की 61 पारियों में 19.66 की औसत से 74 विकेट दर्ज हैं।


Topics:

---विज्ञापन---