Jasprit Bumrah : टीम इंडिया में जल्द ही तूफानी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है। इस बात के संकेत बुमराह के उसे वीडियो से मिले हैं, जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में वह एक्सरसाइज करते हुए दिख रहे हैं। उन्हें देखकर लगता है कि वह चोट से उबर चुके हैं, हालांकि इस पर बीसीसीआई की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
हालांकि बुमराह ने अपनी ट्रेनिंग का वीडियो शेयर करके इस बात के संकेत दे दिए हैं कि वह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार हैं। हालांकि जानकारी के अनुसार, इसमें कम से कम एक महीना और लग सकता है। फिलहाल टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर हैं जिसमें बुमराह नहीं हैं।
अभीपढ़ें– बल्लेबाजी छोड़ो, विकेटकीपिंग नहीं कर पा रहे ऋषभ पंत, देखें वीडियो
फिलहाल टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर है। जहां उसे तीन वनडे की सीरीज खेलनी है। पहला मुकाबला कीवी टीम ने 7 विकेट से अपना नाम किया। इसके बाद टीम बांग्लादेश दौरे पर जाएगी, जहां वह दो टेस्ट और वन डे सीरीज खेलेगी। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें