Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IPL 2026 CSK Full Squad: सीएसके को मिले जडेजा-धोनी की जगह लेने वाले खिलाड़ी, यहां देखें ऑक्शन के बाद चेन्नई का पूरा स्क्वाड  

IPL 2026 CSK Full Squad: आईपीएल 2025 में बुरी तरह से फेल हुई चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में कमाल का प्रदर्शन किया. कभी अनुभवी खिलाड़ियों से सजी नजर आने वाले चेन्नई में अब युवा खिलाड़ियों की भरमार नजर आ रही है. इस ऑक्शन में सीएसके को रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी को रिप्लेस करने वाले खिलाड़ी भी मिल गए हैं.

IPL 2026 CSK Full Squad

IPL 2026 CSK Full Squad: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने युवा खिलाड़ियों पर इस बार बहुत ज्यादा निवेश किया है. जो चेन्नई पहले भारतीय खिलाड़ियों पर 10 करोड़ से ज्यादा नहीं खर्च करती थी. उसी टीम ने इस ऑक्शन में 2 नए चेहरों पर 14.20 करोड़ खर्च कर दिए. इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने विदेशी खिलाड़ियों पर बहुत ही सोच समझ कर पैसा खर्च किया है. जिसके कारण ही सीएसके का स्क्वाड पिछले साल से बेहतर नजर आ रहा है. 

चेन्नई की टीम ने युवा चेहरों पर किया निवेश 

मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कार्तिक शर्मा को 14.20 करोड़ में खरीदा. शर्मा ऐसे  विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो नंबर 6 और 7 पर खेलते हुए नजर आते हैं. ऐसे में वो धोनी का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं. इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने रवींद्र जडेजा को रिप्लेस करने के लिए प्रशांत वीर को भी 14.20 करोड़ खर्च करके अपने साथ जोड़ा है. इस खिलाड़ी ने भी हाल के समय में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने घरेलू क्रिकेट के सुपरस्टार सरफराज खान को भी 75 लाख रुपये में खरीद लिया है. विदेशी खिलाड़ियों में मैट हेनरी, अकील हुसैन और मैथ्यू शॉर्ट का नाम नजर आ रहा है.

---विज्ञापन---

यहां पर देखें सीएसके के सभी रिटेन हुए खिलाड़ी 

ऋतुराज गायकवाड़, डेवाल्ड ब्रेविस, आयुष म्हात्रे, महेंद्र सिंह धोनी, उर्विल पटेल, संजू सैमसन (ट्रेड), शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, रामकृष्ण घोष, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, और मुकेश चौधरी. 

---विज्ञापन---

रिलीज हुए खिलाड़ी- राहुल त्रिपाठी, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, डेवोन कॉन्वे, रचिन रविंद्र, दीपक हुडा, मथीसा पाथिराना, विजय शंकर, सईक रसीद, कमलेश नागरकोटी, सैम करन, रविंद्र जडेजा. 

ये भी पढे़ें: IPL 2026 LSG Full Squad: ऋषभ पंत की टीम खिताब का खाता खोलने के लिए तैयार, यहां देखें लखनऊ का पूरा स्क्वाड

CSK ने इन खिलाड़ियों को खरीदा

कार्तिक शर्मा- 14.20 करोड़, प्रशांत वीर- 14.20 करोड़, अकील हुसैन- 2 करोड़, मैथ्यू शॉर्ट-1.50 करोड़, अमन खान- 40 लाख, सरफराज खान- 75 लाख, राहुल चाहर- 5.20 करोड़, मैट हेनरी- 2 करोड़, जकारी फ़ॉल्केस- 75 लाख. 

बचा हुआ पर्स- 2.40 करोड़ 

ये भी पढे़ें: IPL 2026 ऑक्शन में ये टीम रही सबसे कंजूस, बचा लिए इतने करोड़ रुपये


Topics:

---विज्ञापन---