IPL 2023, MI vs RR live Update: आईपीएल के 42वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टिम डेविड का तूफान आया। उन्होंने आखिरी ओवर में छक्कों की हैट्रिक ठोक राजस्थान के जबड़े से जीत छीन ली। उन्होंने जेसन होल्डर के खिलाफ लगातार 3 छक्के लगाए और रोहित शर्मा को बर्थडे गिफ्ट के तौर पर ये अहम जीत दिलाई।
मुंबई को आखिरी ओवर में 17 रन बनाने थे, लेकिन 3 बॉल शेष रहते ही रोहित शर्मा की टीम ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 212 रन बनाए थे। मुंबई ने आखिरी ओवर में 3 बॉल बाकी रहते मैच जीत लिया। राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने 124 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जो टीम के काम नहीं आई।