IPL 2023, DC vs GT: इंडियन पीमियर लीग 2023 में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया। इस मैच में दिल्ली की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गुजरात को मात दे दी। मैच काफी रोमांचक था और अंतिम ओवर में नतीजा निकला। मैच में जहां दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी शानदार रही वहीं बल्लेबाजी एक बार फिर से निराशाजनक साबित हुई। जिस पर टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने नाराजगी जताई है।
मैच के बाद डेविड वॉर्नर हुए खुश, लेकिन इस बात पर जताई नाराजगी
दिल्ली कैपिटल्स के बेहतरीन प्रदर्शन को देखकर डेविड वॉर्नर काफी खुश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद गेंदबाजों की खूब तारीफ की। हालांकि लगातार फेल हो रहे बल्लेबाजों से वे खासा नाखुश दिखे। उन्होंने कहा की 'हमारे गेंदबाज लाजवाब थे। हमारे बल्लेबाजों ने संघर्ष किया लेकिन श्रेय शमी की गेंदबाजी को जाता है। उस स्कोर को हासिल करने के लिए अमन और रिपल ने जिस तरह से खेला, उसका श्रेय। हम सिर्फ क्लंप्स में विकेट गंवाने के तरीके ढूंढते हैं, रन आउट होने पर मुझे हमेशा नफरत होती है। मुझे नहीं पता कि हमारी बल्लेबाजी को क्या हो रहा है। हमने आज बल्ले से सकारात्मक रूप से खेलने की कोशिश की, नहीं निकला। '
वहीं आगे वॉर्नर ने खलील अहमद और इशांत शर्मा की भी जमकर तारीफ की और कहा कि 'चोट से वापस आने के बाद खलील ने अच्छा प्रदर्शन किया और इशांत हमेशा के लिए युवा हो गए। जब तेवतिया जा रहा था तो मैं घबरा गया था, उसकी उस तरह की चीजों के लिए प्रतिष्ठा है। एनरिच हमारे सबसे लगातार डेथ बॉलर हैं, लेकिन आज इसे ठीक नहीं कर सके। लेकिन इशांत इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट थे कि वह हमारे लिए क्या करना चाहते हैं।'
मैच का लेखा-जोखा
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए अमन खान के अर्धशतक (51) की मदद से 130/8 का स्कोर बनाया। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम हार्दिक पांड्या की पारी (59*) के बावजूद 125/6 का स्कोर ही बना सकी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला DC के लिए गलत साबित हुआ और टीम ने 23 के स्कोर तक 5 विकेट खो दिए।
मुश्किल घड़ी में अमन खान और अक्षर पटेल ने अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।जवाब में गुजरात टाइटंस ने 32 के स्कोर पर अपने 4 विकेट खो दिए थे। गुजरात की पारी को कप्तान हार्दिक ने अर्धशतक लगाकर संभालने का प्रयास किया लेकिन जीत नहीं दिला सके।