TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

DC vs SRH: दिल्ली की एक और हार, सन राइजर्स ने 9 रनों से दी शिकस्त

नई दिल्ली: आईपीएल के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। सन राइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 9 रनों से शिकस्त दी। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। जिसके बाद टीम ने 197 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए […]

DC vs SRH
नई दिल्ली: आईपीएल के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। सन राइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 9 रनों से शिकस्त दी। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। जिसके बाद टीम ने 197 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने 67 और हेनरिक क्लासेन ने 53 रनों की दमदार पारी खेली। इसका पीछा करते हुए कैपिटल्स की टीम 188 रन ही बना सकी ओर मुकाबला 9 रनों से हार गई। फिल साल्ट ने 59, मिचेल मार्श ने 63 रन बनाए, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। वहीं निचले क्रम पर अक्षर पटेल  ने भी 29 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन ये जीत दिलाने में नाकाफी साबित हुए। कप्तान एडेन मार्कराम ने अकील होसेन का डेब्यू  कराया, जबकि अब्दुल समद को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने एक बदलाव किया। अमन खान को बाहर कर प्रियम गर्ग को शामिल किया गया।
और पढ़िए - IPL 2023: ‘वे भारत के लिए खेल सकते हैं हर फॉर्मेंट’ अर्शदीप सिंह के मुरीद हुए रवि शास्त्री, कही ये बात

सनराइजर्स हैदराबाद XI: 

1 मयंक अग्रवाल, 2 अभिषेक शर्मा, 3 राहुल त्रिपाठी, 4 एडेन मार्कराम*, 5 हेनरिक क्लासेन, 6 हैरी ब्रूक, 7 अब्दुल समद, 8 मयंक मारकंडे, 9 भुवनेश्वर कुमार, 10 अकील होसीन, 11 उमरान मलिक।
और पढ़िए - IPL 2023: ‘आप एक अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए’ कगिसो रबाडा पर भड़के पूर्व क्रिकेटर, कही ये बात
SRH इम्पैक्ट प्लेयर: विवरांत शर्मा, मार्को जानसन, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर, टी नटराजन।

दिल्ली कैपिटल्स XI: 

1 डेविड वार्नर, 2 फिल साल्ट, 3 मिचेल मार्श, 4 मनीष पांडे, 5 अक्षर पटेल, 6 प्रियम गर्ग, 7 रिपन पटेल, 8 कुलदीप यादव, 9 एनरिच नार्जे, 10 इशांत शर्मा, 11 मुकेश कुमार। डीसी इम्पैक्ट: ललित यादव, अभिषेक पोरेल, खलील अहमद, प्रवीण दुबे, सरफराज खान
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---