India vs South Africa Test Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच 26 दिसंबर के शुरू हो चुका है और 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका को इस मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। भारत के स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है। यह भारत के लिए किसी झटके से कम नहीं है। साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर स्टार खिलाड़ी का नहीं खेलना टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी है। चलिए बताते हैं स्टार खिलाड़ी के टीम में नहीं होने से कितना नुकसान हो सकता है।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA 1st Test Live Updates: भारत को लगा दूसरा झटका, रोहित के बाद यशस्वी भी हुए आउट, पढ़ें पल-पल की अपडेट्स…
सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका का शानदार रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के बीच भारत का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है। इस मैदान पर साउथ अफ्रीका की टीम काफी मजबूत है। 2014 से लेकर अभी तक साउथ अफ्रीका ने अलग-अलग टीमों के साथ इस मैदान पर कुल 9 मुकाबले खेले हैं। इनमें से सिर्फ एक मैच में हार मिली बाकी के 8 मुकाबले साउथ अफ्रीका की झोली में गिरा है। ऐसे में स्टार खिलाड़ी का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है। रोहित शर्मा ने बताया कि भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा चोटिल होने के कारण सेंचुरियन टेस्ट से बाहर हो गए हैं। रविंद्र जडेजा की जगह स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: मैच से पहले फैंस के लिए बुरी खबर, टॉस में हुई देरी, जानें कब शुरू होगा मैच?
फील्डिंग से भी धूम मचाता है खिलाड़ी
रोहित शर्मा ने जडेजा के बारे में अपडेट देते हुए बताया कि जडेजा की पीठ में थोड़ी ऐंठन है, इस कारण से उन्हें पहला मुकाबला नहीं खिलाया जा रहा है। उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या रविचंद्रन अश्विन जडेजा की कमी पूरी कर सकेंगे। रविंद्र जडेजा हर क्षेत्र में अपनी योगदान देते हैं। गेंदबाजी हो, बल्लेबाजी हो या फिर फील्डिंग हो, जडेजा तीनों क्षेत्रों में अहम भूमिका निभाते हैं। हालांकि रविचंद्रन अश्विन भी एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और बल्लेबाजी करने की भी काबिलियत रखते हैं। ऐसे में करोड़ो फैंस की नजर इस पर टिकी होगी कि क्या अश्विन जडेजा की कमी पूरी कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: साउथ अफ्रीका में कैसा है रोहित-विराट का रिकॉर्ड? सीरीज में बिखेरेंगे जलवा या होंगे फ्लॉप
तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है सेंचुरियन का मैदान
बता दें कि सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय टीम 4 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरे हैं। भारत के पास सिर्फ एक ही स्पिनर है। ऐसे में एक सवाल यह भी है कि क्या रोहित के लिए सिर्फ एक स्पिनर के साथ खेलना सही फैसला साबित होगा। दरअसल सेंचुरियन का मैदान तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होता है। यहां स्पिनर का अधिक दबदबा नहीं होता है। ऐसे में भारत का सिर्फ एक स्पिनर के साथ खेलना भी सही फैसला हो सकता है, हालांकि यह तो मैच का अंजाम ही बताएगा।