India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले बीसीसीआई को अगले 3 मैचों के लिए स्क्वाड जारी करना है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 फरवरी को ही खत्म हो गया था, लेकिन आज मैच खत्म होने के 4 दिन बाद भी भारतीय टीम का स्क्वाड जारी नहीं किया गया है। फैंस कयास लगा रहे होंगे कि विराट कोहली की वापसी के इंतजार में स्क्वाड जारी करने में देरी हो रही है, लेकिन इसका असली कारण कुछ और ही है।
ये भी पढ़ें:- U19 World Cup 2024: भारत के सामने फाइनल में होगी ऑस्ट्रेलिया की चुनौती, फैंस को याद आया विश्व कप 2023
जडेजा और राहुल के खेलने पर खतरा
भारतीय टीम पर लगातार चोट का साया मंडरा रहा है। भारत ने सीरीज का दूसरा टेस्ट जो कि विशाखापट्टनम में खेला गया था, उसे भले ही अपने नाम कर लिया है, लेकिन रोहित शर्मा इस बात को भली भांति समझ पा रहे हैं कि भारत के स्टार खिलाड़ियों का फिट नहीं होना टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है। वर्तमान में सिर्फ विराट कोहली ही टीम से बाहर नहीं हैं, बल्कि कोहली के अलावा केएल राहुल और रवींद्र जडेजा भी चोटिल हैं। चोटिल होने के कारण दोनों खिलाड़ियों को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर बैठना पड़ा था। ऐसे में अब भारतीय टीम इसी इंतजार में है कि राहुल और जडेजा अगला मैच खेल पाएंगे या फिर नहीं।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: श्रेयस अय्यर का तीसरे टेस्ट मैच से कट सकता है पत्ता, Playing 11 में किसकी होगी एंट्री?
'कोहली का नहीं हो रहा इंतजार'
बीसीसीआई के आधिकारिक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि विराट कोहली ने अभी तक अपनी वापसी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। कोहली अगले 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम का हिस्सा रहना चाहते हैं या फिर नहीं इस पर अपडेट आना बाकी है, इस कारण से बीसीसीआई कोहली का इंतजार नहीं कर रहा है, क्यों कि अगर कोहली को खेलना होता, तो वह अभी तक बीसीसीआई को इनफॉर्म कर चुके होते। बीसीसीआई जल्द ही भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर देगा। एक बार केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को लेकर अपडेट सामने आ जाए।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS Final: पाकिस्तान U19 World Cup से बाहर, फाइनल में सीनियर्स का बदला लेने उतरेंगे युवा शेर
सीरीज में बढ़त पाने की तैयारी
बता दें कि रवींद्र जडेजा को हैदराबाद टेस्ट मैच में ही सिंगल लेने के दौरान चोट लग गई थी। इस कारण से जडेजा दूसरे टेस्ट के हिस्सा नहीं थे। इसके अलावा केएल राहुल को भी फील्डिंग करने के दौरान उंगली में चोट लग गई थी, ऐसे में राहुल भी दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। अभी तक यह सीरीज बराबरी पर चल रही है। भारत और इंग्लैंड दोनों एक-एक मैच अपने नाम कर चुका है। सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड के नाम रहा था, इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने जीत लिया। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा। इस मैच को जो अपनी झोली में डालने में कामयाब रहेगा, वह टीम सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगी।