India vs England 2nd Test: विशाखापट्टनम टेस्ट मैच पर टीम इंडिया पकड़ काफी मजबूत दिख रही है। भारतीय टीम ने तीसरे दिन दूसरी पारी में 255 रन बनाए। जिसके बाद अब इंग्लैंड के सामने दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के लिए 399 रनों का लक्ष्य है। दूसरे दिन भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 104 रनों की पारी खेली थी। वहीं दूसरी तरफ तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 67 रन बना लिए थे। इंग्लैंड को पहला बड़ा झटका आर अश्विन ने दिया था। अश्विन ने बैन डकेट को 28 रन पर पवेलियन की तरफ चलता किया था।
चौथे दिन अश्विन के नाम हो सकती है बड़ी उपलब्धि
इस टेस्ट सीरीज में अभी तक आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की है। इसके अलावा अश्विन ने बल्ले से भी कुछ रन बनाए हैं। वहीं विशाखापट्टनम टेस्ट के चौथे दिन अश्विन अपने नाम एक खास उपलब्धि दर्ज कर सकते हैं। अगर अश्विन चौथे दिन 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो उनके टेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट पूरे हो जाएंगे।
अगर आर अश्विन ये कारनामा कर देते हैं तो वो टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 497 विकेट दर्ज हैं। भारतीय टीम के लिए सबसे पहले ये कारनामा पूर्व स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने करके दिखाया था। अनिल कुंबले के नाम टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट थे।