India vs Australia Dream11: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पांचवां मुकाबला आज यानी 3 दिसंबर को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत पहले ही इस सीरीज पर कब्जा जमा चुका है। यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि भारत विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला लेने के लिए कंगारू टीम को बुरी तरह हराना चाह रही है, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया भी इसी सोच से उतरेगी कि किसी भी तरह सीरीज का अंत जीत के साथ किया जा सके। इस मैच से रोमांचित तो आप भी होंगे, लेकिन आपके पास बेहतर मौका है कि आप रोमांचित होने के साथ-साथ मालामाल भी हो सके, चलिए बताते हैं कैसे।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: प्लेइंग इलेवन से इन 3 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता! कौन 3 होंगे शामिल?
रिंकू सिंह को जरूर करें शामिल
आज के मैच में आपके पास सुनहरा अवसर है कि आप अपनी ड्रीम 11 टीम में बताए गए 5 खिलाड़ियों को शामिल कर मालामाल हो सके। अगर आप बताए गए 5 खिलाड़ियों को अपनी ड्रीम 11 की टीम में शामिल करेंगे, तो आपके पास बेहतर मौका होगा ढेर सारा पैसा कमाने का। चलिए बताते हैं आपको अपनी टीम में किन्हें शामिल करना चाहिए। ड्रीम 11 की टीम में पहले तो रिंकू सिंह को जरूर शामिल कर लें, हमेशा की तरह आज एक बार फिर से रिंकू का बल्ला सिर चढ़कर बोल सकता है। इसके अलावा भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी अपनी टीम में मौका दें। सूर्या का बल्ला भी जमकर बोल रहा है, ऐसे में आज सूर्या के बल्ले से भी रनों की बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: चिन्नास्वामी में खेला जाएगा रोमांचक मैच, कैसा रहेगा बेंगलुरु का मौसम? IMD की भविष्यवाणी
ऑस्ट्रेलिया के इन दो खिलाड़ियों को दें जगह
श्रेयस अय्यर का बल्ला आखिरी मुकाबले में नहीं चल सका था, लेकिन आज वह कमाल की पारी खेल सकते हैं, क्योंकि अय्यर भले ही पिछले मैच में नहीं चल सका हो, लेकिन वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। अय्यर ने विश्व कप में भी कमाल की बल्लेबाजी की थी, ऐसे में आज भी अय्यर का बल्ला खूब चल सकता है। इसके अलावा आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ट्रेविस हेड को भी अपनी ड्रीम 11 की टीम में शामिल कर लें। हेड एक कमाल के खिलाड़ी हैं, भारत के खिलाफ वह शानदार प्रदर्शन करते हैं, ऐसे में उन्हें भी अपनी टीम में शामिल जरूर करें। इसके अलावा मैथ्यू वेड को भी अपनी टीम में जगह दें, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान वेड तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।