Virat Kohli Ignores Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बीच चीजें बिल्कुल भी ठीक नजर नहीं आ रही हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में आज सीरीज का दूसरा वनडे होने वाला है. इसके पहले एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है कि विराट कोहली ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान गौतम गंभीर को पूरी तरह इग्नोर कर दिया और सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए. हालांकि, रोहित शर्मा ने गंभीर के साथ कुछ समय बात की.
विराट-गंभीर के बीच बढ़ा तनाव!
बताया जा रहा है कि रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में नेट सेशन के दौरान गंभीर-विराट के बीच तनाव देखने को मिला था. विराट कोहली और रोहित शर्मा अभ्यास कर रहे थे. कोहली काफी अच्छे टच में नजर आए और गौतम गंभीर दोनों प्लेयर्स के नेट्स के बीच खड़े होकर उन्हें खेलते हुए देख रहे थे. पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जब कोहली का सेशन खत्म हुआ, तो उन्होंने अपने कंधों पर दोनों बल्ले रखे और कोच के साथ बिना कोई बात किए सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- ‘गंभीर की वजह से मुझपर दबाव होता है…’, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज का चौंकाने वाला बयान!
---विज्ञापन---
रोहित शर्मा ने की गौतम गंभीर से बात
रोहित शर्मा ने भी विराट कोहली के जाने के थोड़ी देर बाद अपना सेशन खत्म किया. हालांकि, उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर से मुलाकात की और कुछ देर के लिए उनसे बात की. इसके बाद रोहित भी ड्रेसिंग रूम चले गए. इससे संकेत मिल रहे हैं कि विराट और गंभीर के बीच चीजें ठीक नहीं हैं. हालांकि, BCCI के किसी ऑफिशियल, या इन दोनों ने इसपर कोई बात नहीं की है.
पहले वनडे में चला रोहित-विराट का बल्ला
रांची में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए पहले वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कमाल का प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा ने जायसवाल का विकेट गिरने के बाद संभलकर बल्लेबाजी की और 51 गेंदों में 57 रन बनाए. इसी बीच विराट कोहली ने 120 गेंदों में 135 रन की जोरदार पारी खेली. इसी वजह से टीम इंडिया 349 का बड़ा स्कोर बना पाई और साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराया.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: रायपुर वनडे में लॉन्च होगी टीम इंडिया की नई T20 वर्ल्ड कप 2026 जर्सी, इस समय होगा अनावरण!