IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. सीरीज का फैसला इस मुकाबले से होना है. ऐसे में इस मुकाबले के दौरान कैसा मौसम रहेगा. इस पर सभी की नजरें टिकी हुई है. फैंस जानना चाहते हैं कि क्या बारिश मैच के बीच में खलल डालेगी. आपको बता दें कि ये मुकाबला रोहित शर्मा और विराट कोहली का साल 2025 में आखिरी इंटरनेशनल मैच है.
क्या बारिश बिगाड़ेगी मैच का मजा?
तीसरे और आखिरी वनडे मैच के दौरान मौसम अच्छा रहने वाला है. इस मुकाबले में बारिश को बिल्कुल भी खलल नहीं पड़ेगा. 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने वाली है. वहीं हवा 13 kmph की रहने वाली है. हालांकि इस मैच के दौरान वहां आसमान में बादल छाए रहेंगे. पहले 2 मैचों की तरह यहां पर भी टॉस बहुत ही अहम होने वाला है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी. जिससे वो ओस के प्रकोप से बच सके.
---विज्ञापन---
इस विकेट पर भी गेंदबाजों को बहुत ज्यादा मदद नहीं मिलने वाली है. विशाखापट्टनम में रनों की बारिश देखने को मिलने वाली है. ऐसे में बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाते हुए नजर आ सकते हैं. पहले 2 मैचों की तरह गेंदबाजों के पास नई गेंद से ही कुछ करने का मौका होगा. उसके बाद तो बल्लेबाजों की ही चांदी होगी. टीम इंडिया के गेंदबाजों पर फिर से सभी की नजरें टिकी हुई हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs SA: प्रसिद्ध कृष्णा पर गिरेगी गाज? तीसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हो सकते हैं 2 बड़े बदलाव
यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारतीय टीम की प्लेइंग 11- यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज,नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: कब और कहां फ्री में देखें विशाखापट्टनम वनडे? फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं सभी की नजरें