TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

IND vs SA: शार्दुल ठाकुर के सिर पर लगी गेंद! दो पल के लिए थम गईं सांसें, बाल-बाल बचे ऑलराउंडर

Shardul Thakur Hit on Head, IND vs SA: भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने काफी परीक्षा ली। उनके सिर पर भी एक गेंद लग गई।

IND vs SA Shardul Thakur Hit on Head Gerald Coetze Dangerous Bouncer Centurion Test (Image Credit- twitter)
Shardul Thakur Hit on Head, IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अभी तक साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला है। सुपर स्पोर्ट पार्क में यह मुकाबला हो रहा है। यहां की पिच अभी तक काफी खतरनाक साबित हुई है। भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पा रहे हैं। अफ्रीकी पेसर्स की आग उगलती गेंदों ने बाउंस के साथ भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया। इसी बीच जेराल्ड कोएट्जे की एक गेंद शार्दुल ठाकुर के सिर पर जा लगी। इसके बाद वह परेशानी में दिखे और कुछ देर के लिए भारतीय फैंस की सांसें अटक गईं।

बाल-बाल बचे शार्दुल

शार्दुल ठाकुर ने 33 गेंदों पर उपयोगी 24 रन उस पिच पर बनाए जहां भारत के अच्छे-अच्छे बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। अपनी इस पारी के दौरान वह चोटिल हुए और बाल-बाल बचे। साउथ अफ्रीका के पेसर्स ने उन्हें काफी परेशान किया। इसी दौरान जब उनके सिर पर गेंद लगी तो सभी कुछ देर के लिए परेशान हो गए। फिर फिजियो मैदान पर आए और हेल्मेट उतारने के बाद जब देखा गया तो उनके माथे पर उस हिस्से में सूजन आ गई थी।

राहुल के साथ जोड़े उपयोगी रन

हालांकि, उनका ट्रीटमेंट हुआ और करीब 5-10 मिनट के उपचार के बाद वह दोबारा खेलते नजर आए। उसके बाद उनके दाएं हाथ पर भी गेंद लगी और फिर वह दिक्कत में दिखे। इसके बाद ठाकुर काफी परेशान दिखे लेकिन डटे रहे। पर वह ज्यादा देर तक इस परीक्षा का सामना नहीं कर सके और कगिसो रबाडा ने उन्हें आउट कर अपने पांच विकेट पूरे कर लिए। इसी के साथ भारत को 7वां झटका लगा। शार्दुल ठाकुर ने केएल राहुल के साथ इस खतरनाक और मुश्किल पिच पर 7वें विकेट के लिए उपयोगी 43 रन जोड़े। इस मैदान पर अगर टीम इंडिया 220 या 250 का स्कोर तक बनाती है तो अफ्रीकी टीम के लिए भी आसान नहीं होगा। क्योंकि भारत के पास भी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खतरनाक पेसर्स हैं। यह भी पढ़ें- ‘December To Remember’! IPL ऑक्शन से सेंचुरियन टेस्ट तक, हर जगह दिखा साउथ अफ्रीका के ‘बर्गर’ का जलवा यह भी पढ़ें- IND vs SA: विराट कोहली बने WTC इतिहास में नंबर 1 भारतीय बल्लेबाज, रोहित शर्मा को छोड़ दिया पीछे


Topics:

---विज्ञापन---