TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND vs SA: गुवाहाटी में टीम इंडिया की हार से पहले ही रवींद्र जडेजा की बहानेबाजी शुरू! जानें किसके सिर फोड़ा ठीकरा

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट मैच में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. अफ्रीकी टीम ने 549 रनों का लक्ष्य दिया और चौथे दिन के अंत में टीम इंडिया 27 रनों पर 2 विकेट गंवा चुकी है. भारतीय टीम हार की कगार पर है और इसके पहले ही रवींद्र जडेजा ने बहानेबाजी शुरू कर दी है.

बहानेबाजी शुरू?

Ravindra Jadeja: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी टेस्ट के चौथे दिन का अंत हो गया है. टीम इंडिया के सामने 549 रनों का लक्ष्य है और वो मुश्किलों में हैं. भारतीय टीम 27 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी है. आखिरी दिन टीम इंडिया का लक्ष्य मैच को ड्रॉ कराने का होगा. हालांकि, साउथ अफ्रीकी टीम जिस तरह से गेंदबाजी कर रही है, उनके लिए 8 विकेट झटकना और भारत को बड़े अंतर से हराना आसान लग रहा है. मैच खत्म होने से पहले ही टीम इंडिया की बहानेबाजी शुरू हो गई है.

रवींद्र जडेजा ने खराब प्रदर्शन का किसपर फोड़ा ठीकरा?

चौथे दिन के समापन के बाद रवींद्र जडेजा प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आए. इसी बीच उन्होंने टीम इंडिया की हार से पहले टॉस को विलेन बना दिया. उनका मानना था कि अगर टीम इंडिया टॉस जीत जाती, तो चीजें अलग होती. उन्होंने कहा, '2019 में जब हम उनके खिलाफ खेले थे, उसमें और अभी में उतना फर्क नहीं है. उनका स्क्वाड भी लगभग वैसा ही है. क्रिकेट में सबकुछ टाइमिंग पर निर्भर करता है. अगर आप टॉस नहीं जीतते हैं, तो चीजें वहीं से शुरू हो जाती है. अगर हम टॉस जीतते, तो शायद बेहतर स्थति में होते लेकिन ये खेल का सिर्फ एक हिस्सा है.'

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- गौतम गंभीर का उड़ा भद्दा मजाक, कभी नहीं बन पाएंगे इस टीम के हेड कोच, कर दिया ऑफिशियल ऐलान

---विज्ञापन---

पांचवें दिन क्या होगा टीम इंडिया का प्लान?

रवींद्र जडेजा ने पांचवें दिन टीम इंडिया के प्लान का भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि मैच को ड्रॉ कराना ही उनके लिए जीत होगी. जडेजा ने कहा, 'अब पांचवें दिन पर सभी की नजर है. हमें अच्छा क्रिकेट खेलने और अपने डिफेंस पर भरोसा करने की जरूरत है. ये सबसे महत्वपूर्ण है. अगर हम पांचवां दिन खेलने में सफल हुए, तो हमारे लिए ये जीत जैसी स्थिति ही होगी.'

चौथे दिन टीम इंडिया की खराब शुरुआत

टीम इंडिया के सामने 549 रनों का लक्ष्य है. चौथे दिन के आखिरी सेशन में टीम इंडिया को बल्लेबाजी करने का मौका मिला. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को संभलकर खेलने की जरूरत थी. हालांकि, दोनों ही अपना विकेट गंवा बैठे. मार्को यानसेन की गेंद पर जायसवाल आउट हुए, वहीं साइमन हार्मर ने केएल राहुल को पवेलियन का रास्ता दिखाया. साई सुदर्शन और नाईटवॉचमैन कुलदीप यादव अभी क्रीज पर हैं. देखना होगा कि पांचवें दिन टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है.

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की हार पक्की! सामने आए डराने वाले आंकड़े, लाज बचाने के लिए पलटना होगा इतिहास


Topics:

---विज्ञापन---