Jasprit Bumrah Made History: भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टी20 मैच में 101 रन से करारी हार थमाई. भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला और जसप्रीत बुमराह ने 2 बड़े विकेट अपने नाम किए. टीम इंडिया की जीत में उनका अहम किरदार रहा था. इसी के साथ वो टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 100 विकेट लेने बल्लेबाज बन चुके हैं. इसी के साथ उन्होंने अनोखा शतक पूरा कर लिया है. उन्होंने फैंस को ये बोलने पर मजबूर कर दिया कि 'जस्सी जैसा कोई नहीं है.'
जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास
जसप्रीत बुमराह टेस्ट और वनडे क्रिकेट में 100 से ज्यादा विकेट झटक चुके थे. टी20 में उनके नाम 99 विकेट थे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक में उनके पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका था. उन्होंने इसका फायदा उठाया और साउथ अफ्रीका के दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर इतिहास रच दिया. उन्होंने टी20 क्रिकेट में 100 से ज्यादा विकेट झटके और वो अर्शदीप सिंह के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- AUS vs ENG: एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का हुआ ऐलान, स्मिथ नहीं ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी
---विज्ञापन---
बुमराह ने तीनों फॉर्मेट में बनाया 'शतक'
टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 100 विकेट अपने नाम करते ही जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम अनोखा रिकॉर्ड कर लिया है. वो पहले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं, जिसने टेस्ट, वनडे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय (तीनों फॉर्मेट) में 100 विकेट झटके हैं. टेस्ट में उनके नाम 234, वनडे में 149 और T20I में 101 विकेट हैं. नीचे उनके पूरे रिकॉर्ड दिए गए हैं:
| प्रारूप | मैच | विकेट | इकोनॉमी | स्ट्राइक रेट | 5 विकेट हॉल |
| टेस्ट | 52 | 234 | 2.77 | 42.8 | 16 |
| वनडे | 89 | 149 | 4.59 | 30.7 | 2 |
| T20I | 81 | 101 | 6.35 | 16.9 | 0 |
जसप्रीत ने साउथ अफ्रीका के सबसे घातक बल्लेबाज को किया आउट
भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ 101 रन की जीत में जसप्रीत बुमराह का काफी अहम किरदार था. उन्होंने मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका के सबसे घातक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस का विकेट अपने नाम किया. पारी के सातवें ओवर में बुमराह की गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव को कैच थमा बैठे. बुमराह ने इसके अलावा केशव महाराज का विकेट भी अपने नाम किया. उम्मीद है कि टी20 सीरीज के अगले 4 मैचों में भी जस्सी इसी तरह से परफॉर्म करेंगे.
ये भी पढ़ें:- बदल गई IPL 2026 ऑक्शन की लिस्ट, BCCI ने विराट कोहली के चहेते समेत इन 9 नए प्लेयर्स को किया शामिल