नई दिल्ली: भारत पाकिस्तान के बीच खेले गए टी 20 वर्ल्ड कप के महा मुकाबले में क्रिकेट के कई दिलचस्प नजारे देखे गए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बड़े झटके दिए। अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को चलता किया। हालांकि इसके बाद इफ्तिखार अहमद और शान मसूद की अच्छी बल्लेबाजी ने टीम का स्कोर संभाल लिया। इस बीच ट्विटर पर अचानक चाचा ट्रेंड करने लगा। आइए जानते हैं क्या है इसकी वजह।
इफ्तिखार अहमद की शानदार बल्लेबाजी
दरअसल, इफ्तिखार अहमद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने 34 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के ठोक 51 रन ठोक डाले। अक्षर पटेल के एक ओवर में इस बल्लेबाज ने तीन छक्के कूटे। इसके बाद पाकिस्तानी फैंस उन्हें चाचा कहकर ट्रेंड चलाने लगे।
अभीपढ़ें– आपकाधन्यवाद..कलमुझेबचा’…आखिर DK नेक्योंबोलाअश्विनकोथैंक्यू, जानें ‘अंदरकीबात’
इफ्तिखार को क्यों कहा जाता है चाचा?
पाकिस्तान में इफ्तिखार अहमद को उनकी उम्र की वजह से चाचा कहकर बुलाया जाता है। कहा जाता है कि 32 साल की उम्र के इफ्तिखार अहमद ने कथित तौर पर अपनी उम्र का फर्जीवाड़ा किया है। वह इस उम्र से काफी ज्यादा हैं। एक 'पुराने' खिलाड़ी होने की वजह से फैंस उनसे मजाक करते रहे हैं। यूजर्स ट्विटर पर इफ्तिखार को "चाचा जी" और "बाबा" कहकर बुलाते हैं।
अभीपढ़ें– T20 World Cup 2022: टूर्नामेंटसेबाहरहुईवेस्टइंडीजकोलगाएकऔरझटका, कोच Phil Simmons नेदियाइस्तीफा
32शान मसूद ने ठोके नाबाद 52 रन
मैच की बात करें तो शुरुआती झटकों के बाद पाकिस्तान की टीम 159 रनों का स्कोर करने में कामयाब रही। शान मसूद ने नाबाद 52 रन ठोके, वहीं शाहीन अफरीदी ने 8 गेंदों में 16 रन ठाके डाले। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। वहीं हार्दिक पांड्या ने भी तीन विकेट उड़ाए। मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें