IND vs PAK: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है। इस मैच को लेकर दोनों ही देश के फैंस के बीच काफी उत्साह है। दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन तो टॉस के बाद जारी की जाएगी लेकिन कई पूर्व क्रिकेटरों द्वारा पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन की लिस्ट जारी की जा रही है। इसी कड़ी में भारत के पूर्व क्रिकेटर ने भारत की प्लेइंग इलेवन की लिस्ट जारी की है।
इरफान पठान द्वारा जारी इस लिस्ट में रिषभ पंत को जगह नहीं दी गई है। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने हर्षल पटेल की जगह मोहम्मद शमी को चुना है। वहीं प्लेइंग इलेवन के अलावा उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि मैं छठे गेंदबाज के तौर पर दीपक हुड्डा को शामिल करना चाहूंगा। हालांकि लिस्ट में उनका नाम नहीं है।
अभीपढ़ें– IND vs PAK: ‘उल्टाहैसीधाकरले’…लाइवमैचमेंउल्टाझंडालहरारहाथापाकिस्तानीफैन, भारतीयफैंसनेकरदीकिरकिरी, देखें VIDEO
Irfan Pathan Playing 11: इरफान पठान के मुताबिक इन 11 खिलाड़ियों के साथ खेलेगी भारतीय टीम
भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला ये मुकाबला आप स्टार नेटवर्क पर देख सकते हैं। मैच एक बजकर 30 मिनट पर स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में प्रसारण होगा, डिजिटल पर डिज्नी हॉटस्टार पर इस मैच का प्रसारण होगा।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें