IND vs PAK: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के तहत पाकिस्तान आज अपना पहला मैच खेलेगी। पहले ही मैच में उसके सामने भारतीय टीम है। जब भी पाकिस्तान-भारत आमने सामने होते हैं तो मुकाबला रोमांचक होता है। इस बार भी कुछ ऐसा होने की उम्मीद फैंस को है। दमदार टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 उतारेगी।
पिछले वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया को पाकिस्तान ने रिकॉर्ड 10 विकेट से हराया था। इस साल भी बाबर आजम की टीम जीत के साथ खाता खोलना चाहेगी। इस बड़े मुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में कौन-कौन हो सकता है, आइए नीचे विस्तार से जानते हैं।
अभीपढ़ें– VIDEO: सिडनीपहुंचीटीमइंडिया, बेटेकोगोदमेंलिएदिखेपांड्या, कोहली-अर्शदीपकारिएक्शनहुआवायरल
भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला ये मुकाबला आप स्टार नेटवर्क पर देख सकते हैं। मैच एक बजकर 30 मिनट पर स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में प्रसारण होगा, डिजिटल पर डिज्नी हॉटस्टार पर इस मैच का प्रसारण होगा।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें