Virat Kohli Big Record: विराट कोहली भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं. वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 28 हजार रन बनाने का कारनामा करने में सफल हुए. न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में हो रहे सीरीज के पहले वनडे मैच में विराट ने एक और महारिकॉर्ड तोड़ दिया है. 42 रन बनाते ही वो श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा से आगे निकल गए हैं. वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं.
विराट कोहली ने रच दिया इतिहास
कुमार संगकारा ने अपने 666 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के करियर में 28016 रन बनाए थे. वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे. सालों से ये रिकॉर्ड उनके नाम था. नंबर 1 पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 782 पारियों में 34357 रन बनाए. विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में 42 रन ठोकते ही कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया. विराट ने 624 पारियों में कुमार से ज्यादा रन बना दिए. वो अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं. टॉप 2 में भारतीय क्रिकेट इतिहास के दो सबसे सफल खिलाड़ी हैं. बता दें कि कोहली का औसत संगकारा और तेंदुलकर, दोनों से बेहतर है.
---विज्ञापन---
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
| खिलाड़ी | मैच | रन | औसत |
| सचिन तेंदुलकर | 782 | 34357 | 48.5 |
| विराट कोहली | 624 | 28017* | 52.7 |
| कुमार संगकारा | 666 | 28016 | 46.8 |
| रिकी पोंटिंग | 668 | 27483 | 46.0 |
| महेला जयवर्धने | 725 | 25957 | 39.2 |
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: श्रेयस अय्यर के ‘बुलेट थ्रो’ ने उड़ाए होश, पलक झपकते ही बल्लेबाज को भेजा पवेलियन, VIDEO वायरल
---विज्ञापन---
विराट कोहली का अर्धशतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने महारिकॉर्ड तोड़ने के बाद संभलकर बल्लेबाजी जारी रखी है. उन्होंने 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस पारी में कोहली ने 6 चौके जड़े. कोहली का ये लगातार पांचवां 50+ स्कोर है. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद शुभमन गिल के साथ उनकी अच्छी पार्टनरशिप देखने को मिली. दोनों ने मिलकर 94 गेंदों में 100 रन जोड़ दिए. टीम इंडिया के लिए ये रन चेज आसान लग रहा है.
ये भी पढ़ें:- चोटिल होने के बाद क्या IPL 2026 से भी बाहर होंगे ऋषभ पंत? जानें कब करेंगे मैदान पर धमाकेदार कमबैक