Nitish Kumar Reddy Criticized: भारत और न्यूजीलैंड के बीच राजकोट में दूसरा वनडे मैच खेला गया. वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद मुकाबले में नीतीश कुमार रेड्डी को जगह मिली. सभी को उम्मीद थी कि हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में मौके का फायदा उठाकर खुद को भारत के दूसरे प्रमुख तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में साबित करेंगे लेकिन वो बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. राजकोट वनडे में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद टीम इंडिया के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने नीतीश कुमार रेड्डी की क्लास लगाई.
बचाव करने के बजाय भड़के रेयान टेन डोएशे
टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोएशे मैच के बाद नीतीश कुमार रेड्डी के खराब प्रदर्शन का जिक्र किया. उन्होंने यहां बचाव करने के बजाय रेड्डी के मौके का फायदा नहीं उठाने पर सवाल खड़े किए. उन्होंने भड़कते हुए कहा, 'हम लगातार नीतीश कुमार रेड्डी को तैयार करने और गेम टाइम देने की बात करते हैं. जब मौका मिलता है, तो वो मैच में उतना कुछ खास नहीं करते.'
---विज्ञापन---
उन्होंने आगे कहा, 'अगर कोई बल्लेबाजी करने आता है और उस स्थिति में आपके पास लगभग 15 ओवर होते हैं, तो फिर आपके पास परफॉर्म करने के लिए मौका होता है, ताकि आप बाद में चुने जाए. अगर आप पहले के कॉम्बिनेशन को देखें, तो हमें अधिक स्पिनर पसंद है. आयुष बदोनी को स्क्वाड में सुंदर के चोटिल होने के बाद लाया गया. हमें लगा कि नीतीश इस पिच पर बेहतर रहेंगे. न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ने जिस तरह परफॉर्म किया, हम भी एक और स्पिनर के साथ जा सकते थे.'
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान के ‘मलिंगा’ ने किया चमत्कार! आखिरी ओवर में सिर्फ 6 रन बचाकर पलटी हारी हुई बाजी
राजकोट वनडे में नीतीश का प्रदर्शन
राजकोट में हुए दूसरे वनडे में नीतीश कुमार रेड्डी को बल्लेबाजी के लिए पर्याप्त समय मिला. 38वें ओवर में जडेजा आउट हो गए और फिर रेड्डी बल्लेबाजी करने आए. रेड्डी के पास बल्ले से तबाही मचाने अच्छा मौका था लेकिन वो 21 गेंदों में मात्र 20 रन बना पाए. गेंद से भी रेड्डी सबसे महंगे तेज गेंदबाज रहे. उन्होंने दो ओवरों में 6.50 की इकोनॉमी से 13 रन लुटाए.
ये भी पढ़ें:- जसप्रीत बुमराह के बाद गुजरात से आया नया ‘तूफान’, पहले U19 वर्ल्ड कप मैच में टीम इंडिया के लिए 5 विकेट लेकर मचाई धूम