TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

IND vs NZ: वडोदरा वनडे में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करेगा 24 साल का धाकड़ खिलाड़ी, कप्तान ने दिया बड़ा हिंट 

IND vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आ गई है. जहां पर उनकी वनडे टीम में कुछ युवा खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. ऐसे में कार्यवाहक कप्तान माइकल ब्रेसवेल पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. वडोदरा में खेले जाने वाले पहले वनडे की प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान ब्रेसवेल ने अपनी टीम की प्लेइंग 11 को लेकर कुछ हिंट दिया है. इसी के साथ उन्होंने एक खिलाड़ी का डेब्यू कन्फर्म कर दिया है.

New Zealand Cricket Team

IND vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है. दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से हो रही है. जिसका पहला मुकाबला 11 जनवरी को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम कोटांबी में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान माइकल ब्रेसवेल प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और उन्होंने अपने एक खिलाड़ी का डेब्यू कन्फर्म कर दिया है. ये 24 वर्षीय खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. 

माइकल ब्रेसवेल ने दिया बड़ा हिंट 

आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप 2 की टीमें भिड़ने वाली है. ऐसे में मुकाबला देखने लायक होगा. न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवा खिलाड़ी को लेकर कहा, ‘हमारे पास काइल जैमीसन हैं, जो लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं और उनके पास काफी अनुभव है. कप्तान के तौर पर गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करने के लिए मैं उन पर काफी भरोसा करूंगा. वह बहुत ही कुशल गेंदबाज हैं.’ 

---विज्ञापन---

क्रिस्टियन क्लार्क को लेकर माइकल ब्रेसवेल ने कहा, ‘हमने अभी अपनी प्लेइंग इलेवन तय नहीं की है, लेकिन मैं पुष्टि कर सकता हूं कि क्रिस्टियन क्लार्क रविवार को पहले वनडे में अपना डेब्यू करेंगे. यह उनके लिए शानदार मौका है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में और यहां की तैयारी के दौरान काफी अच्छी गेंदबाजी की है.’ 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: MI W vs DC W: बतौर कप्तान पहले मैच में ही जेमिमा रोड्रिग्स ने रच दिया इतिहास, स्मृति मंधाना को छोड़ा पीछे

जानिए कैसा रहा है क्रिस्टियन क्लार्क का रिकॉर्ड 

न्यूजीलैंड के उभरते हुए खिलाड़ी क्रिस्टियन क्लार्क ने अब तक 34 लिस्ट ए मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 52 विकेट अपने नाम किए. वहीं बल्ले के साथ 373 रन भी बनाए हैं. हाल में ही क्लार्क ने नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट के लिए सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के खिलाफ नाबाद 100 रनों की पारी खेली है. इस मुकाबले में उन्होंने 3 विकेट भी लिए थे. ऐसे में भारत के खिलाफ भी वो गेंद और बल्ले दोनों के साथ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. जिससे वो टीम में अपनी जगह पक्की कर सके.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: वडोदरा वनडे में बेंच गर्म करेंगे ये 4 खिलाड़ी! टीम इंडिया की प्लेइंग 11 है लगभग तैयार


Topics:

---विज्ञापन---