IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत कमाल की बैटिंग कर रहे हैं। उन्होंने तूफानी अंदाज में अपनी पारी की शुरुआत की। वह खबर लिखे जाने तक 85 गेंद में 84 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 जबरदस्त छक्के भी कूटे। इस दौरान उन्होंने एक छक्का तो एक हाथ से जड़ दिया, जो 102 मीटर दूर जाकर गिरा।
टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है। भारत के कप्तान राहुल 10, शुभमन गिल 20, पुजारा 24, विराट कोहली 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं। बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने 3 विकेट लिए, जबकि एक विकेट तस्कीन अहमद को भी मिला है।