Team India Captain, IND vs AFG Series: भारतीय टीम को साल 2024 जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी आखिरी टी20 सीरीज 11 जनवरी से खेलनी है। यह तीन मैचों की सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ होगी। 11 से 17 जनवरी तक भारतीय सरजमीं पर यह टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा, इस पर सस्पेंस बना हुआ है। रोहित शर्मा की वापसी को जहां कंफर्म माना जाने लगा था उसी बीच अब जियो सिनेमा के नए प्रोमो और उसके पोस्टर ने शुभमन गिल का नाम चर्चा में ला दिया है।
क्या शुभमन गिल बनेंगे कप्तान?
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या दोनों चोटिल हैं। जबकि रुतुराज गायकवाड़ भी फिट नहीं हैं। ऐसे में शुभमन गिल को कप्तानी उसी हालत में मिल सकती है जब रोहित टी20 खेलने से मना कर दें। शनिवार को रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के हिसाब से 2-3 जनवरी को दिल्ली में बीसीसीआई की मीटिंग हो सकती है। इस मीटिंग में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर रोहित और विराट से उनके टी20 फ्यूचर पर बात कर सकते हैं।
अगर रोहित नहीं राजी हुए तो कप्तानी के लिए राहुल, बुमराह और गिल जैसे नाम आ जाएंगे। पर जियो सिनेमा ने अपने पोस्टर में गिल की फोटो अफगानिस्तान के टी20 कप्तान राशिद खान के साथ देकर नया डिबेट शुरू कर दिया है। दरअसल इस महीने की शुरुआत तक पोस्टर में सूर्यकुमार यादव को राशिद खान के साथ देखा जा सकता था। पर अब सूर्या चोटिल होकर बाहर हैं तो उनकी जगह गिल को इस पोस्टर में रखा गया है।