India vs Afghanistan T20 Series, Rohit Sharma Captaincy: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से लौटने के बाद टी20 सीरीज में अफगानिस्तान के खिलाफ उतरेगी। यह सीरीज 11 से 17 जनवरी तक खेली जाएगी। भारत में ही इसका आयोजन होगा लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम की इस सीरीज में कप्तानी कौन करेगा, यह सबसे बड़ा सवाल है? वहीं कब इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड जारी होगा उस पर भी जानकारी सामने आई है।
रोहित शर्मा करेंगे टी20 में कप्तानी!
रिपोर्ट्स की मानें तो लगातार यह कहा जा रहा है कि हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव चोटिल हैं। ऐसे में रोहित शर्मा की बतौर टी20 कप्तान वापसी के लिए इससे अच्छा मौका कोई नहीं हो सकता। वहीं तब जब रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से यह फॉर्मेट खेला ही नहीं है। बीसीसीआई की तरफ से भी रोहित को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कप्तानी की फर्स्ट च्वॉइस कहा जा रहा है, ऐसा भी रिपोर्ट्स ने दावा किया है।
कब होगा टीम का ऐलान?
11 जनवरी से सीरीज की शुरुआत होनी है, और टीम इंडिया 3 से 7 जनवरी तक केपटाउन में दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। अब जानकारी के मुताबिक 2 जनवरी को बीसीसीआई की बैठक दिल्ली में होगी। इसके बाद या तो 3 से 7 तारीख के बीच में कभी भी अफगानिस्तान सीरीज के लिए स्क्वॉड जारी किया जा सकता है। या फिर इस सीरीज के खत्म होने के तुरंत बाद, 6 या 7 जनवरी को भी इस सीरीज के लिए टीम आ सकती है। वहीं खबरें यह भी हैं कि चीफ सेलेक्टर विराट कोहली व रोहित शर्मा से उनके टी20 में खेलने और टी20 वर्ल्ड कप खेलने के फैसले पर भी बात कर सकते हैं।