IND U19 vs PAK U19: अंडर-19 एशिया कप 2025 के ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान की टीमें हैं. जिनके बीच महामुकाबला 14 दिसंबर को दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में सुबह 10:30 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम के पास ग्रुप ए में टॉप पर खत्म करने का अच्छा मौका होगा. ऐसे में दोनों ही टीमें इस मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेंगी. जिसके लिए इंडिया अंडर-19 के कप्तान आयुष म्हात्रे अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरेंगे.
कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11?
भारत की टीम ने पहले मुकाबले में यूएई को हराया था. वही पाकिस्तान की टीम ने मलेशिया पर जीत दर्ज की थी. बड़ी जीत दर्ज करने के कारण पाकिस्तान की टीम 2 अंक के साथ ग्रुप में टॉप पर है. वहीं टीम इंडिया दूसरे स्थान पर नजर आ रही है. इस मुकाबले में जीत दर्ज करके टीम इंडिया टॉप पर जा सकती है. ऐसे में उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. दुबई में पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है. ऐसे में इस मुकाबले पर भी फैंस की नजरें वैभव सूर्यवंशी पर होगी. वैभव ने पहले मुकाबले में धमाकेदार शतक जड़ा था.
---विज्ञापन---
ऐसे में वो दूसरे मैच में भी उसी फॉर्म को बरकरार रखने का पूरा प्रयास करेंगे. पाकिस्तान के खिलाफ भी टीम इंडिया पिछले मैच की प्लेइंग 11 से साथ ही उतर सकती है. पिछले मैच में भारत ने गेंदबाजी और बल्लेबाजों दोनों ही बहुत अच्छी की थी. ऐसे में कप्तान आयुष म्हात्रे विनिंग टीम के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे. पारी की शुरुआत कप्तान म्हात्रे और वैभव ही करने वाले हैं. वहीं एरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा पर भी नजरें रहने वालीं हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND U19 vs PAK U19: जियोहॉटस्टार नहीं, यहां देखें भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, वैभव सूर्यवंशी पर होंगी निगाहें
यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
इंडिया अंडर-19 टीम- आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रेन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, कनिष्क चौहान.
पाकिस्तान अंडर-19 टीम- उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलूच, फरहान यूसुफ (कप्तान), अहमद हुसैन, हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, डेनियल अली खान, मोहम्मद सय्याम, अली रजा.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction में इन 4 अनकैप्ड भारतीय स्पिनर पर लगेगी करोड़ों की बोली! अकेले दम पर पलट सकते हैं मुकाबला