IND U19 vs PAK U19: इंडिया अंडर-19 टीम 14 दिसंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप 2025 में अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी. पाकिस्तान और भारत दोनों ने ही अपने पहले मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में अब दोनों ही टीमें जीत की लय को आगे बरकरार रखने का पूरा प्रयास करेंगी. फैंस की नजरें 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी पर टिकी रहने वाली हैं. इस खिलाड़ी को देखने के लिए फैंस जानना चाहते हैं कि इस मुकाबले का लाइव प्रसारण कहां होगा?
कब और कहां देखें भारत-पाकिस्तान महामुकाबला?
इंडिया अंडर-19 टीम और पाकिस्तान अंडर-19 टीम के बीच मुकाबला 14 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से खेला जाने वाला है. ये महामुकाबला दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मैच का प्रसारण जियोहॉटस्टार पर नहीं होने वाला है. एशिया कप होने के कारण इस मैच को फैंस टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. वहीं डिजिटल पर फैंस इस मुकाबला का मजा सोनी लिव पर उठा सकते हैं.
---विज्ञापन---
दोनों ही टीमों के खिलाड़ी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. ऐसे में मुकाबला धमाकेदार होने की उम्मीद हैं. हालांकि सभी की नजरें इस बात पर भी टिकी हुई हैं कि क्या दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में हाथ मिलाते हुए नजर आएंगे या नहीं? पहले मुकाबले में इंडिया अंडर-19 टीम ने यूएई के खिलाफ 433 रन बनाए थे. वहीं पाकिस्तान की टीम ने मलेशिया के खिलाफ 345 रन बनाए थे. भारत के वैभव सूर्यवंशी और पाकिस्तान के समीर मिन्हास पर भी फैंस नजरें बनाए हुए हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction में इन 4 अनकैप्ड भारतीय स्पिनर पर लगेगी करोड़ों की बोली! अकेले दम पर पलट सकते हैं मुकाबला
यहां पर देखें दोनों टीमों का स्क्वाड
पाकिस्तान U19 टीम: उस्मान खान, फरहान यूसुफ (कप्तान), हुजैफा अहसन, हमजा जहूर (विकेटकीपर), मोहम्मद सय्याम, अली हसन बलूच, डेनियल अली खान, समीर मिन्हास, अली रजा, मोमिन कमर, अब्दुल सुभान, मोहम्मद हुजैफा, मोहम्मद शायान, नकाब शफीक, अहमद हुसैन
भारत U19 टीम: वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, कनिष्क चौहान, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, उधव मोहन, नमन पुष्पक, वेदांत त्रिवेदी, किशन कुमार सिंह, आरोन जॉर्ज, युवराज गोहिल.
ये भी पढ़ें: Lionel Messi के कोलकाता इवेंट में हुआ बड़ा ‘Mess’, जानें क्यों फैंस ने किया हंगामा?