ICC ODI Rankings: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जहां बांग्लादेश के खिलाफ चोट लगने के बाद से बाहर हैं। वहीं उसी बीच बुधवार 1 नवंबर को आईसीसी द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है। ऑलराउंडर्स की लिस्ट में हार्दिक टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। साथ ही भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को भी बड़ा नुकसान हुआ है। इसके अलावा पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी का जलवा दिखा है और उन्होंने साथ स्थानों की छलांग लगाकर नंबर 1 स्थान कब्जा लिया है।
क्या है ताजा ICC रैंकिंग का हाल?
आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में खास बदलाव नहीं हुआ। टॉप 10 में शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा बने हुए हैं। वहीं टॉप 10 गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। सिराज दूसरे से तीसरे और कुलदीप 7वें से आठवें स्थान पर आ गए हैं। वहीं शाहीन अफरीदी को वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी का फायदा मिला है। उन्होंने नंबर 8 से सीधे नंबर 1 पोजीशन पर छलांग लगा दी है। वह अब रैंकिंग में जोश हेजलवुड को पछाड़कर दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं।
यह भी पढ़ें:- Riyan Parag का बल्ला उगल रहा आग; वर्ल्ड रिकॉर्ड के बाद भी कर दिया कमाल, खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा
शुभमन गिल से बढ़ा बाबर आजम को खतरा
शुभमन गिल और बाबर आजम के बीच कांटे की टक्कर आईसीसी बल्लेबाजों की रैंकिंग में जारी है। बाबर और गिल के बीच अब बस 2 अंकों का अंतर रह गया है। हालांकि, बाबर 818 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं गिल 816 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा 5वें और विराट कोहली 7वें स्थान पर मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: भारत-साउथ अफ्रीका मैच से पहले बड़ा फर्जीवाड़ा, चार गुना से भी ज्यादा में ब्लैक हुए टिकट
भारत के लिए मौजूदा वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह रैंकिंग में 11वें स्थान पर हैं। वहीं मोहम्मद शमी 17वें स्थान पर हैं। आगामी दिनों में इन दोनों को रैंकिंग में फायदा हो सकता है। साथ ही टॉप 10 ऑलराउंडर्स की लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है। हार्दिक अब 10वें से 11वें स्थान पर आ गए हैं। तो रवींद्र जडेजा 13वें स्थान पर हैं।