TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

T20 वर्ल्ड कप से पहले ICC ने किया पाकिस्तान को इग्नोर, घनघोर ‘बेइज्जती’ के बाद बौखलाया PCB!

PAK Captain Ignored by ICC: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के आयोजन में अभी काफी समय बचा हुआ है. आईसीसी अपने इस बड़े इवेंट को प्रमोट कर रहा है लेकिन उनके प्रमोशनल पोस्टर पर पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा नहीं हैं. आईसीसी ने उन्हें इग्नोर कर दिया और इसी के कारण PCB बौखलाया हुआ है. वो आईसीसी के उनके कप्तान को इग्नोर करने के फैसले से खुश नहीं हैं.

पाकिस्तान हुआ इग्नोर

PAK Captain Ignored by ICC: फरवरी 2026 से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है. इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत और श्रीलंका में होने वाला है. एशिया कप के दौरान पाकिस्तान टीम की जमकर बेइज्जती हुई थी और अब कुछ ऐसा ही हाल टी20 वर्ल्ड कप से पहले नजर आ रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा को प्रमोशनल पोस्टर में जगह नहीं दी है. PCB को अपनी यही बेइज्जती पसंद नहीं आई है और अब बौखलाहट में उन्होंने एक बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है.

ICC ने कर दिया पाकिस्तानी कप्तान को इग्नोर

आईसीसी ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आधिकारिक पोस्टर जारी किया, जिसमें पांच देशों के कप्तान नजर आ रहे थे. भारत के सूर्यकुमार यादव, साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श, श्रीलंका के दासुन शनाका और इंग्लैंड के हैरी ब्रुक इसमें शामिल थे. पाकिस्तान टी20 टीम के कप्तान सलमान अली आगा पोस्टर का हिस्सा नहीं थे और यही बात शायद PCB को पसंद नहीं आई.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IPL 2026 ऑक्शन से 9 खिलाड़ी बाहर, महज 3 दिन पहले अचानक लिस्ट से कट गया नाम

---विज्ञापन---

PCB ने की ICC को शिकायत

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बात से बौखलाया हुआ है कि प्रमोशनल पोस्टर पर उनके कप्तान को शामिल क्यों नहीं किया गया. टीओआई को PCB के एक सोर्स ने बताया, 'कुछ महीनों पहले एशिया कप में भी हमें यही दिक्कत हुई थी. उस समय ब्रॉडकास्टर ने प्रमोशनल कैम्पेन शुरू कर दिया था और इसमें हमारे कप्तान नहीं थे. हम एक बार फिर ऐसी ही स्थिति में हैं, जहां ICC ने हमारे कप्तान को टिकट सेल्स में प्रमोशनल पोस्टर में जगह नहीं दी है.'

क्या PCB की बात मानेगा ICC?

PCB के सोर्स ने बताया कि एशिया कप में भी जब ऐसी स्थिति बनी थी, तो उन्होंने एशियन क्रिकेट काउंसिल से बात की थी और उनकी समस्या का हल निकल गया था. अब वो कुछ ऐसी ही उम्मीद आईसीसी से भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि ICC की टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान टॉप 5 में नहीं है. इस वजह से शायद उन्हें पोस्टर में जगह नहीं मिली. हालांकि, पाकिस्तान का मानना है कि क्रिकेट में उनकी लिगेसी काफी बड़ी है और वो वर्ल्ड कप के मुख्य आकर्षण में से एक हैं. ICC आने वाले समय में उन्हें भी प्रमोशनल पोस्टर में जगह दे सकता है.

ये भी पढ़ें:- IPL 2026 से पहले ही चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिखेगा विराट कोहली का जलवा! RCB नहीं इस टीम के लिए खेलेंगे खास टूर्नामेंट


Topics:

---विज्ञापन---